कर्नाटक में पुलिस उपाधीक्षक एमके गणपति की खुदकुशी मामले में एक अदालत ने राज्य के मंत्री केजे जॉर्ज और दो वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने का निर्देश दिया है. अतिरिक्त न्यायिक मजिस्ट्रेट अन्नापुरनेश्वरी ने यह निर्देश दिवंगत अफसर के बेटे की ओर से दायर याचिका पर दिया, जिसके बाद जॉर्ज ने इस्तीफा दे दिया है.
निहाल ने मंत्री और दो वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के खिलाफ उनके पिता को खुदकुशी के लिए विवश करने का मामला दर्ज करने का निर्देश देने की मांग की थी. गणपति की पत्नी पावना और बेटे निहाल ने अदालत का रूख कर यह भी कहा था कि बीते 10 जुलाई को कुशलनगर थाने में आरोपियों के खिलाफ दर्ज शिकायत को खारिज कर दिया गया था.
बताते चलें कि बीते सात जुलाई को मादिकेरी में 51 साल के गणपति पंखे से लटकते पाए गए थे. इससे कुछ देर पहले उन्होंने एक स्थानीय टेलीविजन चैनल को साक्षात्कार देकर मंत्री और पुलिस अधिकारियों एएम प्रसाद (आईजी-खुफिया) और प्रणब मोहंती (आईजीपी-लोकायुक्त) को अपने साथ जो हो रहा है, उसके लिए जिम्मेदार ठहराया था.