मैदान-ए-जंग में तब्दील मोसूल के अंदर से ऐसी-ऐसी तस्वीरें और कहानियां निकाल कर बाहर आ रही हैं कि बस पूछिए मत. कहीं टनों हथियारों का ज़खीरा मिल रहा है तो कहीं सैकड़ों-हजारों बम. पर मैदान-ए-जंग की उन तस्वीरों को आपको दिखाएं उससे पहले एक दूसरी तस्वीर दिखाते हैं. तस्वीर आईएसआईएस के आतंकवादी की जो बम से भरा ट्रक लेकर परी कुर्दिश सेना को उड़ाने निकला था. लेकिन कुर्दिश फाइटरों ने वक्त रहते आईएसआईएस के एक खौफनाक फिदायीन हमले को नाकाम कर दिया. वरना अंजाम कुछ भी हो सकता था.
ये तस्वीरें कुर्दिश फाइटरों के ऐसे ही एक खेमे में शूट की गईं. यहां ये कुर्दिश फाइटर कभी टैंक माउंटेड मिसाइलों से दुश्मनों को निशाना बना रहे थे, तो कभी गोलियों से उनके हौसले पस्त करने कोशिश में थे. लेकिन इसी बीच इन फाइटरों को दूर से अपनी तरफ एक ऐसी शय आती हुई नज़र आती है कि पूरे खेमे में खलबली मच जाती है. फ़ौरन ही तमाम फ़ौजी एक-एक कर रेतीले टीलों की ओट में पोजिशन लेने लगते हैं. इसके साथ ही उस चीज़ को निशाने पर रख कर ताबड़तोड़ फायरिंग की शुरुआत कर देते हैं. लेकिन गोलियों का कोई ख़ास असर नहीं होता.
वो तेज़ी से कुर्दिश खेमे की तरफ़ बढ़ता रहता है. कहने को तो ये चीज़ कुछ और नहीं बल्कि एक मिनी ट्रक है, जो इस बियावान रेतीले इलाके में इस इकलौती सड़क पर तेज़ी से दौड़ रहा है. लेकिन फाइटरों को पता है कि ये ट्रक दरअसल पहियों पर दौड़ता मौत का वो सामान है, जो अगर एक बार उनके खेमे में दाखिल हो गया, तो फिर दूर-दूर तक सिर्फ़ और सिर्फ़ मौत ही बिछी होगी. क्योंकि ट्रक में बारूद भरा है और इसे चलानेवाला आईएसआईएस का फिदायीन हमलावर है, जो इस ट्रक समेत कुर्दिश खेमे पर हमला करने के लिए आ रहा है.
ज़ाहिर है कोई भी जांबाज़ मैदान ए जंग में ऐसी शिकस्त खाने को तैयार नहीं होता. लिहाज़ा, कुर्दिश फाइटर भी इस मिनी ट्रक को अपने पास पहुंचने से पहले ही मटियामेट कर देना चाहते हैं. ऐसे में गोलियों की बौछार के साथ-साथ कुछ फ़ौजी इस ट्रक को शोल्डर माउंटेड रॉकेट लॉन्चर से भी टार्गेट करने की कोशिश करते हैं. लेकिन चूंकि ट्रक की रफ्तार काफ़ी तेज़ है, इस पर किसी भी असलहे से बिल्कुल सटीक निशाना लगाना ज़रा मुश्किल है. मगर, इस कोशिश में अगले ही पल जो कुछ होता है, उससे फ़ौजियों के इस खेमे में खुशी लहर दौड़ जाती है.
एक रॉकेट पूरी रफ्तार से भागते इस मिनी ट्रक के बीचों-बीच लगता है. ये मिनी ट्रक आग के एक ऐसे गोले में तब्दील हो जाता है, जो इस हमले के बाद भी तकरीबन पौन किलोमीटर तक यूं ही चलता रहता है. लेकिन इस दौरान सिवाय आग और काले गुबार के इस ट्रक का कोई और हिस्सा नज़र नहीं आता. साफ़ है कि इस हमले में आईएसआईएस के फिदायीन हमलावर के साथ-साथ पूरे ट्रक के परखच्चे उड़ जाते हैं. कुर्दिश फाइटरों की मौत बनने के इरादे से अपने गढ़ से निकला आईएसआईएस का आत्मघाती हमलावर बीच रास्ते में ही बेमौत मारा जाता है.
एक जांबाज़ की इस अचूक निशानेबाज़ी पर फ़ौरन पूरे खेमे में खुशी की लहर दौड़ जाती है. लोग अपने फाइटर साथी को दाद देने के साथ-साथ जश्न मनाने लगते हैं. कहने की ज़रूरत नहीं है कि ये सीरिया के मैदान ए जंग का एक ऐसा वाकया है, जहां अगर आप दुश्मन को मारने में कामयाब नहीं हो पाते हैं, तो आपकी मौत तय है. फिलहाल इस जंग में आईएसआईएस के आतंकवादी ही बेमौत मारे जा रहे हैं. मोसूल में हालात बेहद खऱाब हैं. जंग आखिरी मोर्चे पर लड़ी जा रही. इराकी फौज लगातार आगे बढ़ रही है.