scorecardresearch
 

मां के फेसबुक प्रेमी से शादी करना चाहती थी बेटी, मां ने किया मर्डर

पंजाब के अबोहर में एक मां ने अपनी बेटी को मौत के घाट उतार दिया. बेटी का कुसूर सिर्फ इतना था कि वह अपनी मां के प्रेमी को दिल दे बैठी थी और उससे शादी करना चाहती थी. इस मामले को आत्महत्या के रूप में पेश किया गया था लेकिन पुलिस की जांच पड़ताल में कातिल मां का राज खुल गया.

Advertisement
X
पुलिस ने आरोपी मां और उसके प्रेमी को गिरफ्तार कर लिया है
पुलिस ने आरोपी मां और उसके प्रेमी को गिरफ्तार कर लिया है

Advertisement

पंजाब के अबोहर में एक मां ने अपनी बेटी को मौत के घाट उतार दिया. बेटी का कुसूर सिर्फ इतना था कि वह अपनी मां के प्रेमी को दिल दे बैठी थी और उससे शादी करना चाहती थी. इस मामले को आत्महत्या के रूप में पेश किया गया था लेकिन पुलिस की जांच पड़ताल में कातिल मां का राज खुल गया.

दरअसल, अक्टुबर 2015 में पंजपीर निवासी मंजू की दोस्ती फेसबुक पर अपनी आधी उम्र के युवक विजय कुमार उर्फ सोनू से हो गई. वह सऊदी अरब में किसी कंपनी में काम करता था. फिर बात दोस्ती से आगे बढ़कर प्यार में बदल गई. महिला ने विजय को इतना मजबूर कर दिया कि वह सऊदी अरब छोड़कर मंजू के पास रहने अबोहर आ गया.

मंजू पहले से शादीशुदा है. उसकी 17 साल की एक खूबसूरत बेटी भी थी. उसके पति की मौत हो चुकी थी. जब विजय उनके घर में रहने लगा तो मंजू की बेटी दीक्षा भी उसके संपर्क में आई. दीक्षा को विजय पसंद आने लगा और वह भी उसे अपना दिल दे बैठी.

Advertisement

मगर जब इस बात का दीक्षा की मां मंजू को पता चला तो वह इस बात को सहन नहीं कर सकी. उसे अपनी ही बेटी दुश्मन नजर आने लगी. इस जलन और विजय को खो देने के डर ने उसे जुर्म की राह पर चलने के लिए मजबूर कर दिया. और मां ने अपनी बेटी के खिलाफ एक खौफनाक साजिश रच डाली.

बीती 24 मई को मंजू ने पुलिस को ख़बर दी कि उसकी बेटी दीक्षा ने आत्महत्या कर ली है. जब पुलिस मौके पर पहुंची तो दीक्षा की लाश को पंखे से फांसी पर लटका हुआ पाया. मंजू ने पुलिस को बताया कि उसके ससुरालीजनों ने दीक्षा को अपनी संपत्ति से हिस्सा देने से मना कर दिया था, जिसके चलते उसने आत्महत्या कर ली.

पुलिस ने मंजू की शिकायत के बाद उसके ससुरालवालों के खिलाफ मामला दर्ज कर तफ्तीश शुरू की. पुलिस ने पाया कि मृतका मंजू के हाथ पर विजय का नाम गुदा हुआ था. पुलिस ने इस एंगल पर भी काम करना शुरू किया. धीरे धीरे पुलिस के सामने मंजू की हकीकत जाहिर हो गई और दीक्षा की मौत का राज खुल गया.

दीक्षा की मौत के बाद विजय भी उसकी साजिश में शामिल हो गया था. पुलिस ने मंजू और विजय से जब सख्ती से पूछताछ की तो पूरा मामला खुल गया. दरअसल, एक रात मंजू ने दीक्षा को विजय के साथ देख लिया था. तभी उसने दीक्षा को रास्ते से हटाने की साजिश रच डाली थी.

Advertisement

24 मई को मंजू ने दीक्षा को फांसी पर लटकाकर मार डाला और इसे आत्महत्या दिखाने की नाकाम कोशिश की. उसने विजय से एक सुसाइड नोट भी लिखवाया था जिसमें उसने कथित तौर पर संपत्ति विवाद को आत्महत्या का कारण बताया. लेकिन हकीकत तो ये थी कि मां-बेटी दोनों ही विजय से शादी करना चाहती थी. वही दीक्षा की मौत का कारण बन गया.

लेकिन पुलिस की जांच पड़ताल में सारा मामला खुल गया. पुलिस ने मृतका की मां मंजू और विजय को गिरफ्तार कर लिया है. दोनों के खिलाफ हत्या, हत्या की साजिश रचने और पुलिस को गुमराह करने का मामला दर्ज किया गया है.

Advertisement
Advertisement