पाकिस्तान ने पहली बार सबसे बडा़ कबूलनामा किया है. पाकिस्तान ने यह मान लिया है कि आतंकवादी दाऊद इब्राहिम पाकिस्तान में था. प्रधानमंत्री नवाज शरीफ के विशेष दूत ने यह कबूलनामा किया है.
वीडियो: स्पॉट फिक्सिंग में किस मंत्री की बात कर रहा है दाऊद?
कुछ दिनों पहले ही दिल्ली पुलिस ने आईपीएल फिक्सिंग मामले में चार्जशीट दाखिल की है, जिसमे दाऊद इब्राहिम का भी नाम है. दिल्ली पुलिस के पास दाऊद के उन तमाम फोन कॉल के रिकॉर्ड मौजूद हैं, जिसमे वो कराची में बैठकर दुबई में अपने गुर्गों से आईपीएल फिक्सिंग की बात कर रहा है.
वीडियो: कराची में दाऊद के ठिकाने पर पहुंचा आजतक
दाऊद इब्राहिम का ठिकाना कराची में ही था. इसका खुलासा आजतक ने पहले ही कर दिया था. सूत्र बताते हैं कि कराची में ही दाऊद ने दो और आलीशान घर बनाया है. हालांकि अब पाकिस्तान ने मान लिया है कि पाकिस्तान दाऊद में ही था, लेकिन फिलहाल कहां है दाऊद, इसका खुलासा नहीं हुआ है. आजतक ने कुछ दिनों पहले ही दिखाया था कि कराची में कहां कहां है दाऊद का ठिकाना.