scorecardresearch
 

छोटा राजन की गिरफ्तारी से डरा PAK, दाऊद की सुरक्षा में आर्मी तैनात

डॉन छोटा राजन की गिरफ्तारी के बाद पाकिस्तान ने अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम की सुरक्षा बढा दी है. उसके कराची और इस्लामाबाद स्थित घर पर बड़ी संख्या में पाकिस्तानी आर्मी लगाई गई है. उसकी व्यक्तिगत सुरक्षा में स्पेशल कमांडो फोर्स तैनात किए गए हैं.

Advertisement
X
अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम की सुरक्षा बढी
अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम की सुरक्षा बढी

डॉन छोटा राजन की गिरफ्तारी के बाद पाकिस्तान ने अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम की सुरक्षा बढा दी है. उसके कराची और इस्लामाबाद स्थित घर पर बड़ी संख्या में पाकिस्तानी आर्मी लगाई गई है. उसकी व्यक्तिगत सुरक्षा में स्पेशल कमांडो फोर्स तैनात किए गए हैं.

सूत्रों के मुताबिक, छोटा राजन की गिरफ्तारी के बाद पाकिस्तान डर गया है. इसलिए उसने इंडिया के मोस्ट वांटेड दाऊद इब्राहिम और हाफिज सईद की सुरक्षा बढ़ा दी है. कराची के क्लिफ्टन में शिरीन जिन्ना कॉलोनी में दाऊद का एक बंगला है. इसके पास जियाउद्दीन हॉस्पिटल है.

इसी हॉस्पिटल दाऊद अक्सर इलाज के लिए जाता है. उसका एक और घर इस्लामाबाद के मारगला रोड पर है. इन सभी जगहों पर सुरक्षा बढ़ा दी गई है. खुफिया सूत्रों के मुताबिक दाऊद की जान को खतरा देखते हुए और कई अनजान धमकियों के बाद सुरक्षा बढ़ाई गई है.

ISI की सरपरस्ती में है दाऊद  
इंडोनेशिया में छोटा राजन ने बताया कि दाऊद इब्राहिम पाकिस्तान में ही है. आईएसआई ने उसको अपनी सरपरस्ती में पाकिस्तान में छुपाया है. 25 अक्टूबर को बाली में राजन को गिरफ्तार किया गया था. उसे भारत के लाने के लिए CBI की टीम बाली पहुंच गई है.

जेयूडी के मीडिया कवरेज पर रोक
पाकिस्तान ने आतंकवाद पर कार्रवाई के तौर पर मुम्बई हमले के कथित साजिशकर्ता हाफिज सईद की अगुवाई वाले जमात-उद-दवा (जेयूडी) के मीडिया कवरेज पर रोक लगा दी है. गृह मंत्रालय ने राष्ट्रीय कार्ययोजना के तहत जमात-उद-दवा, फलह-ए-इंसानियत और लश्कर-ए-तैयबा के मीडिया कवरेज पर रोक लगा दी है. पाकिस्तान इलेक्ट्रोनिक मीडिया रेगुलेटरी अथॉरिटी ने इस संबंध में अधिसूचना जारी की है.

हाफिज सईद की भी सुरक्षा बढ़ी
बताते चलें कि पाकिस्तान ने मुंबई आतंकी हमले के सूत्रधार हाफिज सईद की भी सुरक्षा बढ़ा दी है. उसके घर और जमात-उद-दवा (जेयूडी) मुख्यालय पर पुलिसकर्मियों की संख्या बढ़ा दी गई है. अमेरिका ने सईद पर एक करोड़ डॉलर का इनाम घोषित कर रखा है.

Advertisement
Advertisement