दिल्ली के संगम विहार इलाके में एक युवक की टुकड़ों में लाश मिलने से सनसनी फैल गई. हत्यारों ने लाश की पहचान छिपाने के लिए उसे अलग-अलग हिस्सों में काटकर कंबल में लपेटकर फेंक दिया. चेहरे को भी बुरी तरह बिगाड़ दिया. पुलिस ने लाश को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. इस मामले की जांच की जा रही है.
जानकारी के मुताबिक, संगम विहार के जे ब्लॉक में उस समय दहशत फैल गई, जब एक युवक का शव टुकड़ों मिला. युवक का दोनों पैर धड़ से अलग थे. चेहरे को भी बुरी तरह बिगाड़ दिया गया था. हत्यारों ने युवक को बड़ी ही बेरहमी से मारकर शव को अलग-अलग हिस्सों में काटकर फेंका दिया, ताकि पहचान में न आ सके.
मौका-ए-वारदात में एकत्रित हुए लोगों ने तुरंत पुलिस को इस बात की जानकारी दी. पुलिस ने जैसे ही कंबल खोला उनके भी होश उड़ गए. कंबल में लिपटे बोरे के अंदर युवक का धड़ था. उसके कुछ ही दूरी पर शव के कटे हुए पैर पड़े हुए थे. बताया जा रहा है युवक की उम्र तकरीबन 30 से 35 साल के आसपास है.