scorecardresearch
 

खूनी 'कैंडी मैन': 28 लड़कों के साथ रेप और हत्या करने वाले खूंखार सीरियल किलर की कहानी

1970 के दशक की शुरुआत में टेक्सास में एक आम सा दिखने वाला शख्स Dean Corll खौफ का दूसरा नाम बन गया था. डीन कोरल नाम का ये शख्स दरअसल एक सीरियल किलर था जिसने 28 लड़कों की रेप के बाद जान ले ली थी. आखिरकार एक दिन उसके अपने साथी ने उसकी जान ले ली.

Advertisement
X
सीरियल किलर डीन कोरल (फोटो- यूट्यूब)
सीरियल किलर डीन कोरल (फोटो- यूट्यूब)

कई बार मासूम और मुस्कुराते चेहरों के पीछे ऐसे हैवान छुपे होते हैं कि उनका सच पता लगने पर यकीन ही नहीं होता. 1970 के दशक में ऐसा ही एक शख्स था Dean Corll. अधिकतर समय अपनी मां की कैंडी फैक्ट्री में बिताने वाला डीन आसपास रहने वाले बच्चों को फ्री में कैंडी भी दिया करता था. इसी के चलते बच्चे उसे 'कैंडी मैन'  कहते थे. आज हम आपको उसी कैंडीमैन की कहानी सुनाने जा रहे हैं जो एक समय पर इतना बड़ा अपराधी बन गया कि उसके नाम तक से लोग सिहर जाते थे. 

Advertisement

रेप, टॉर्चर और हत्या

सीधे सादे से दिखने वाले इस लड़के का खूंखार चेहरा सामने आया तो उसे 'कैंडीमैन' किलर कहा जाने लगा. वह एक सीरियल किलर था जिसने 1970 के दशक की शुरुआत में कम से कम 28 युवकों और लड़कों की रेप और टॉर्चर के बाद हत्या कर दी थी.अजीब बात ये है कि 1973 में कोरल की मौत के बाद ही उसकी सच्चाई सामने आई. उसकी हत्या उसके ही एक साथी ने की थी जिससे वह अपने शिकारों को फंसाने और उनकी हत्याओं में मदद लिया करता था. ये एक टीनएजर लड़का था.

डीन कोरल
कैंडी मैन- डीन कोरल

कैसा था कैंडी मैन का बचपन?

अक्सर सीरियल किलर्स के केस में देखा जाता है कि वे खराब अतीत या दुखी बचपन के चलते मानसिक अवसाद में आ जाते हैं. इसके कारण ही वे कई बार खूनी बन जाते हैं. 'द टेक्सास मंथली' की रिपोर्ट्स बताती हैं कि 1939 में फोर्ट वेन, इंडियाना में जन्म लेने वाले कोरल ने अपने मां बाप को कभी साथ में खुश नहीं देखा. वे अक्सर बुरी तरह झगड़ा करते थे. उसके माता-पिता ने पहली बार 1946 में तलाक लिया और बाद में एक बार फिर से शादी कर ली.लेकिन उनके दूसरी बार तलाक लेने के बाद, उनकी मां ने कुछ समय दक्षिण की यात्रा करने का फैसला किया.उसने आखिरकार एक ट्रैवलिंग सेल्समैन से दोबारा शादी की, और कोरल का नया परिवार टेक्सास में बस गया.

Advertisement

सीरियल किलर कैसे बन गया "कैंडी मैन" ?
 
1950 के दशक में, डीन कोरल की मां और सौतेले पिता ने पेकन प्रिंस नामक एक कैंडी कंपनी शुरू की, जो शुरू में घर के गैराज से काम करती थी. शुरुआत से ही, कोरल ने कंपनी में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई. ऐसे में कुछ समय बाद कंपनी बड़ी हो गई और इसे कोरल कैंडी कंपनी कहा जाने लगा. 

फैक्ट्री के कर्मचारियों से खुलकर करता था फ्लर्ट
 
इस बीच, कैंडी फैक्ट्री में ढेरों टीनएज लड़के भर्ती हुए. इनमें ज्यादातर वह थे जो घर छोड़कर या भागकर आए थे. डीन कोरल ने जल्दी से इन लड़कों से अच्छी दोस्ती कर ली. फैक्ट्री के पिछले हिस्से में, कोरल ने एक पूल टेबल भी रख दिया जहां कर्मचारी काम से ब्रेक लेकर खेल सकें.कहा जाता है कि कोरल इन लड़कों के साथ खुलकर फ्लर्ट करता था. इनमें एक 12 साल का लड़का था डेविड ब्रूक्स. कोरल ने ब्रूक्स को महंगे तोहफों का लालच देकर उसका यौन शोषण किया.

एक को दिया लड़कों को चंगुल में फंसाकर लाने का काम

वह तोहफों का लालच देकर ब्रूक्स के साथ तो लगातार रेप कर ही रहा था लेकिन उसने ब्रूक्स को इसके लिए और भी लड़कों को चंगुल में फंसाकर लाने का काम दे रखा था. 'द टेक्सास मंथली' की खबर के अनुसार कोरल ने 1970 के सितंबर में पहला कत्ल किया. तब तक कोरल की मां अपने तीसरे पति को भी तलाक दे चुकी थी और कोलोरेडो शिफ्ट हो गई थी लेकिन कोरल ह्यूस्टन में ही रहा और इलैक्ट्रीशियन की नौकरी करने लगा. वह अक्सर घर बदलने लगा ताकि उसकी करतूतों की पोल न खुल जाए. वह एक घर में कुछ ही हफ्ते रहता था. 

Advertisement
जेफरी केनन (फोटो-यूट्यूब)
जेफरी केनन

एक लड़के को फंसाकर लाने के 200 डॉलर

उसने पहली हत्या 18 साल के लड़के जेफरी केनन की की. कुछ महीने बाद  वह दो किशोर लड़कों को अगवा करके ले आया और बेड में बांधकर उनके साथ बलात्कार करने लगा. इसी बीच ब्रूक्स वहां आ गया. ब्रूक्स घबरा गया. कोरल ने बाद में ब्रूक्स से कहा कि वह गे पोर्नोग्राफी के ग्रुप से जुड़ा हुआ है और उन लड़कों को उसने कैलिफोर्निया भेज दिया है लेकिन बाद में उसने कबूल किया कि उसने उनकी हत्या कर दी थी. अब ब्रूक्स का मुंह बंद करने के लिए उसने उसे एक कार खरीदकर दी. साथ ही उसने ऑफर दिया कि जब भी वह किसी लड़के को चंगुल में फंसाकर लाएगा तो उसे $200 मिलेंगे. ब्रूक्स इस डील पर राजी हो गया.  

हत्या के बाद लिखता था पीड़ितों के परिवार को खत

एक दिन ब्रूक्स कोरल के पास Elmer Wayne Henle नाम के लड़के को लेकर आया. लेकिन कोरल ने फैसला किया कि वह इसे मारने की जगह कोरल की तरह इस सीरियल किलिंग का हिस्सा बनाएगा. हेनले ने भी  गे पोर्नोग्राफी के ग्रुप वाली कहानी को मान लिया और वही सब करने लगा. ये लोग नशा देकर 13 से 20 साल के लड़कों को वैन में कैद करके कोरल के पास ले आते. कोरल इनका रेप करके हत्या कर देता. कोरल हत्या के बाद इन लड़कों के मां बाप को खत लिखता जिसमें लिखा होता कि मुझे ऑस्टिन में बड़ी नौकरी मिल गई है और मैं ठीक हूं. इसके चलते पुलिस भी इन लापता लड़कों के मां बाप की मदद से पीछे हट जाती.

Advertisement
Elmer Wayne Henle (फोटो- यूट्यूब)
Elmer Wayne Henle

3 साल में 28 लड़कों का रेप और हत्या

3 साल में कोरल ने लगभग 28 युवकों की दर्दनाक हत्याएं की.  8 अगस्त 1973 को हेनले एक लड़के Tim Kerley और लड़की Rhonda Williams को कोरल के घर ले आया. हेनले के अनुसार वह उन लोगों सिर्फ पार्टी करने के लिए लाया था. यहां चारों ने शराब पी. जब हेनले टिम और विलियम्स नशे में चूर होकर सो गए तो नींद खुलने पर हेनले ने देखा कि कोरल ने टिम और विलियम के साथ उसे भी बांधा हुआ है और उसके हाथ में बंदूक थी. कोरल ने कहा- तुम मेरे घर पर लड़की को क्यों लाए. अब मैं तुम्हें मारूंगा. यहां मौका देखकर हेनले ने कोरल के हाथ से बंदूक छीन ली और उसे लगभग 6 गोलियां मारी. इसके साथ ही कोरल का खूनी खेल खत्म हुआ और हेनले ने पुलिस को जाकर सीरियल किलिंग की पूरी जानकारी दी. 

क्या हुआ हेनले और ब्रूक्स का?

फिलहाल हेनले जेल में है. जानकारी के मुताबिक अब उसे साल 2025 में ही परोल मिल सकेगी. लेकिन तब तक वह 69 साल को हो चुका होगा. वहीं डेविड ब्रूक्स की बात करें तो जेल में रहते हुए साल 2020 में उसकी कोरोना से मौत हो चुकी है.

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement