कोलकाता में एक अपार्टमेंट में सीलिंग से लटककर खुदकुशी करने वाली टीवी एक्ट्रेस बितास्ता साहा के शव को पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. एक्ट्रेस की बाईं कलाई पर चोट के निशान पाए गए हैं. घटनास्थल से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है. 28 वर्षीय बितास्ता बीते कुछ दिनों से फोन का जवाब नहीं दे रही थीं.
बितास्ता साहा के परिजनों के मुताबिक, उसने अपने माता-पिता से अलग ऐसे शख्स के साथ रहना शुरू कर दिया था जो पहले से ही शादीशुदा था. पुलिस को आशंका है कि एक्ट्रेस निजी जीवन को लेकर कुछ परेशान थी. बितास्ता का परिवार मौत के लिए उसी शख्स को जिम्मेदार मान रहा है, जिसके साथ वह लिव इन रिलेशनशिप में थी.
सीलिंग से लटका मिला एक्ट्रेस का शव
बितास्ता के भाई का कहना है कि वो ऐसी लड़की नहीं थी जो खुदकुशी करती. जरूर उसे इस कगार पर उसी शख्स ने पहुंचाया. पुलिस के लिए ये सवाल पहेली बना हुआ है कि अगर बितास्ता ने फंदा डालकर खुदकुशी की तो उसकी कलाई कैसे कटी हुई थी. पुलिस अपार्टमेंट के एंट्री रजिस्टर की पड़ताल भी कर रही है कि कौन-कौन उससे मिलने आया था.
'तुम मेरे दर्द को समझ नहीं पाओगे'
पुलिस ये भी जानने की कोशिश कर रही है कि क्या बितास्ता डिप्रेशन का शिकार थीं. पुलिस उसकी ओर से सोशल मीडिया पर डाली पोस्ट्स की भी जांच कर रही है. बीते साल 20 दिसंबर को बितास्ता ने फेसबुक पर एक पोस्ट में लिखा था, 'तुम मेरे दर्द को समझ नहीं पाओगे.' एक और पोस्ट में बितास्ता ने लिखा कि 'दुख मिले या आराम, तुम्हें इससे क्या.'
फिल्म इंडस्ट्री में पैर जमाने की कोशिश
बताते चलें कि फिल्म और टीवी एक्ट्रेस बितास्ता साहा बांग्ला फिल्म इंडस्ट्री में पैर जमाने के लिए कोशिश कर रही थी. बितास्ता ने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर बनी छोटे बजट की फिल्म 'बाघिनी' में साइड रोल किया था. बितास्ता ने एक और फिल्म 'बांच्चा एलो फिरे' में भी काम किया. उनकी मौत से बांग्ला फिल्म इंडस्ट्री सदमें में है.
मौत से पहले डिप्रेशन में थी ये एक्ट्रेस? PHOTOS में समझें कहानी