scorecardresearch
 

गहराता जा रहा है पैरानॉर्मल जांचकर्ता गौरव की मौत का राज!

भूतों और आत्माओं से साक्षात बात करने का दावा करने वाले पैरानार्मल जांचकर्ता गौरव तिवारी की मौत का राज लगातार गहराता जा रहा है. उसकी मौत के राज से जुड़े अब कुछ ऐसे सवाल सामने आये है, जिसने शक की सूई घरवालों की तरह घुमा दी है. गुरुवार को दिल्ली पुलिस गौरव के परिजनों से करीब 8 घंटे पूछताछ की है.

Advertisement
X
पैरानार्मल जांचकर्ता गौरव तिवारी का शव
पैरानार्मल जांचकर्ता गौरव तिवारी का शव

भूतों और आत्माओं से साक्षात बात करने का दावा करने वाले पैरानार्मल जांचकर्ता गौरव तिवारी की मौत का राज लगातार गहराता जा रहा है. उसकी मौत के राज से जुड़े अब कुछ ऐसे सवाल सामने आये है, जिसने शक की सूई घरवालों की तरह घुमा दी है. गुरुवार को दिल्ली पुलिस गौरव के परिजनों से करीब 8 घंटे पूछताछ की है.

जानकारी के मुताबिक, गौरव तिवारी ने 7 जुलाई को अपने घर के बाथरूम में खुदकुशी की थी. उस समय सुबह के करीब 9.30 बजे थे. लेकिन घरवालों ने उसकी मौत की खबर दिल्ली पुलिस को सुबह करीब 11.30 बजे दी थी. गौरव उस रात 12 बजे के आस-पास घर पर आया था, जबकि घरवालों से बोला कि वह रात एक बजे आया.

सूत्रों के मुताबिक, गौरव और उसकी पत्नी के बीच मनमुटाव और झगड़े की वजह उसका लैपटॉप था. गौरव पैरानॉर्मल सोसाइटी से जुड़ी एक महिला के काफी करीब था. ऐसा सुनने में आ रहा है कि वह अक्सर लैपटॉप चैट करता रहता था. यह बात उसकी पत्नी को पसंद नहीं थी. शंका जताई जा रही है उसके परिजन कुछ छिपा रहे हैं.

बताते चलें कि देश और दुनिया के करीब छह हजार हॉन्टेड लोकेशन की जांच करने वाले गौरव की लाश सात जुलाई को दिल्ली के द्वारका इलाके में उसी के फ्लैट में पाई गई थी. वो अपने ही घर के बाथरूम में फर्श पर पड़ा था. उसके गले पर काले रंग के गहरे निशान मिले थे. ये निशान कुछ-कुछ वैसे ही हैं जैसे अमूमन गले में फंदा कसने पर होता है.

6 जुलाई को गौरव पूरे दिन अपने घर पर ही था. शाम साढ़े सात बजे वो जनकपुरी के एक हॉन्टेड प्लेस की छानबीन के लिए घर से निकला. वह जिन अनजान शक्तियों की खोज करता था, उसके लिए अक्सर देर रात तक घर से बाहर रहना पड़ता था. उसकी तफ्तीश अमूमन रात को ही हुआ करती. जनकपुरी में अपनी तफ्तीश पूरी करने के बाद वह घर लौटा था.

रात को देर से आने पर मियां-बीवी में झगड़ा हुआ. गौरव और घर के बाकी लोग सो गए. घर पर गौरव और उसकी पत्नी के अलावा उसके माता-पिता भी साथ रहते थे. 7 जुलाई की सुबह उठने के बाद सभी ने नाश्ता किया. उसके गौरव अपने लैपटॉप पर काम करने लगा. उसके बाद बाथरूम में उसकी लाश मिलने से सनसनी मच गई.

Advertisement
Advertisement