scorecardresearch
 

चीन-हांगकांग बॉर्डर पर स्‍मगलिंग के लिए बनी सुरंग

चीन के गुआंगदोंग बार्डर पुलिस दल की एक टुकड़ी शेनजेन शहर और हांगकांग की सीमा पर गश्त पर थी. अचानक उसकी नजर नदी किनारे खाली पड़े एक गैराज पर जाती है. टुकड़ी के दो पुलिस वाले तलाशी लेने के इरादे से गैराज के अंदर जाते हैं और तलाशी के दौरान जब वो गैराज में पड़े बीयर की बोलतों के डिब्बों को हटाते हैं तो चौंक पड़ते हैं. दरअसल डिब्वे हटाते ही उनकी नजर एक सुरंग पर पड़ती है.

Advertisement
X

चीन के गुआंगदोंग बार्डर पुलिस दल की एक टुकड़ी शेनजेन शहर और हांगकांग की सीमा पर गश्त पर थी. अचानक उसकी नजर नदी किनारे खाली पड़े एक गैराज पर जाती है. टुकड़ी के दो पुलिस वाले तलाशी लेने के इरादे से गैराज के अंदर जाते हैं और तलाशी के दौरान जब वो गैराज में पड़े बीयर की बोलतों के डिब्बों को हटाते हैं तो चौंक पड़ते हैं. दरअसल डिब्वे हटाते ही उनकी नजर एक सुरंग पर पड़ती है.

Advertisement

इसके बाद जब धीरे-धीरे सुरंग में उतरते हैं तो उनकी हैरानी और भी बढ़ती जाती है. सुरंग गहरी और गहरी होती जा रही थी. कुछ मीटर जमीन में उतरने के बाद तो उनकी हैरानी और भी बढ़ जाती है, जब वो सुरंग के अंदर जाते हैं. दरअसल किसी ने उस गैराज से 40 मीटर लंबी सुरंग तैयार की थी. सुरंग की ऊंचाई 80 सेंटीमीटर थी और चौड़ाई एक मीटर.

इस सुरंग को कुछ इस तरह बनाया गया था कि एक वक्त में एक ही आदमी अंदर जा सकता था. सुरंग के अंदर रोशनी और सांस लेने का पूरा इंतजाम था. इतना ही नहीं सुरंग बनाने वालों ने इसके अंदर एक पुल्ली भी लगा रखी थी, जिसे एक तरफ से खींच कर सामान को सुरंग में एक सिरे से दूसरे सिरे तक पहुंचाया जा सकता था. पर ये सुरंग अभी पूरी तरह बन पाती उससे पहले ही चीन की सीमा सुरक्षा बल के दस्ते की नजर इस पर पड़ गई और तलाशी के दौरान पुलिस दल को सुरंग के अंदर से सुरंग बनाने के औजार और स्टील पाइप के टुकड़े भी मिले.

Advertisement

पुलिस के मुताबिक इस सुरंग को बनाने वाले इसका इस्तेमाल स्मगलिंग के लिए करना चाहते थे और अपने मकसद को पूरा करने के लिए ही उन्होंने 40 मीटर लंबी सुरंग बनाई.

पुलिस के मुताबिक जिसने भी ये सुरंग बनाई है वो बड़े ही शातिर हैं और इसलिए उन्होंने सुरंग बनाने के लिए तीन मीटर लबीं घास के बीच बने इस सुनसान गैराज को चुना, क्योंकि वह जानते थे कि इस सुरंग पर किसी कि नजर नहीं पड़ेगी और वो अपना काम आसानी से पूरा कर पाएंगे. फिलहाल चीन की पुलिस इस सुरंग को बनाने वाले शातिर अपराधियों की तलाश कर रही है.

Advertisement
Advertisement