सीबीआई ने एक अधिकारिक बयान जारी करके बताया कि राजेंद्र सदाशिव निखलजे
उर्फ छोटा राजन उर्फ मोहन कुमार को सफलतापूर्वक इंडोनेशिया से शुक्रवार
सुबह भारत वापस लाया गया है. वह इस वक्त सीबीआई और इंटरपोल की
हिरासत में है. इस संबंध में कानूनी औपचारिकताएं पूरी की जा रही है.
राजन पर चलेंगे 15 मुकदमें
उधर, मुंबई पुलिस के उच्च सूत्रों ने खुलासा किया है कि छोटा राजन के खिलाफ दर्ज 15 प्रमुख मामलों में कानूनी कार्रवाई किए जाने की संभावना है. राजन के खिलाफ वैसे तो यहां 75 केस दर्ज हैं. लेकिन उसके खिलाफ पुराने मामलों में सबूतों का अभाव है.
कई मामलों में नहीं हैं सबूत
छोटा राजन के खिलाफ ज्यादातर मामले 1990 के बाद दर्ज किए गए हैं. मुंबई पुलिस के पास 1980 के दशक और 1990 के दशक की शुरुआती मामलों में सबूत या दस्तावेज भी नहीं हैं. ऐसे मामलों को बंद कर दिए जाने की संभावना भी है जो अधिकतर आम वित्तीय लेन-देन के हैं.
फर्जी पासपोर्ट मामले में होगी जांच
हालांकि राजन के खिलाफ पुराने फर्जी पासपोर्ट मामले में मुंबई में जांच की जाएगी. राजन की जान को खतरे की आशंका को ध्यान में रखते हुए डी-कंपनी के सदस्यों और उनकी गतिविधियों को जांच के दायरे में रखा गया है.
रॉ और आईबी के अधिकारी करेंगे पूछताछ
आज तक को जानकारी मिली है कि रॉ के संयुक्त निदेशक पंकज सक्सेना और पुलिस उपमहानिरीक्षक राहुल श्रीवास्तव अपने और आईबी के अधिकारियों के साथ अंडरवर्ल्ड माफिया छोटा राजन से आज दिन में किसी भी वक्त मुलाकात करने के लिए आ सकते हैं. इस दौरान वे लोग राजन से सवाल जवाब भी कर सकेंगे.
एम्स होगा डायलिसिस
छोटा राजन लंबे समय से किडनी खराब होने की परेशानी से जूझ रहा है. यही नहीं उसे लिवर में भी परेशानी महसूस हो रही है. इसलिए उसे डायलिसिस के लिए एम्स भी ले जा जाएगा. आॅस्ट्रेलिया में रहते हुए राजन को नियमित रूप से डायलिसिस के लिए जाना पड़ता था. हालांकि सुरक्षा कारणों से उसके आने जाने का समय मीडिया को नहीं बताया गया है.
गौरतलब है कि अंडरवर्ल्ड डॉन छोटा राजन को शुक्रवार की सुबह इंडोनेशिया के बाली शहर से भारत लाया गया था. सुबह करीब पौने छह बजे कड़ी सुरक्षा के बीच छोटा राजन को एअर फोर्स के विशेष विमान से दिल्ली के पालम एयरपोर्ट पर उतारा गया. सीबीआई और मुंबई पुलिस की संयुक्त टीम उसे लेने के लिए इंडोनेशिया गई थी. छोटा राजन को सीबीआई हेडक्वार्टर में रखा गया है. जहां से उसे कोर्ट में पेश किया जाएगा.