scorecardresearch
 

अध्यात्म की आड़ में पाखंडी बाबा की पाप लीला, सच जानकर उड़ जाएंगे होश

आध्यात्मिक यूनिवर्सिटी के नाम पर अश्लीलता का पाखंड फैलाने के आरोपी बाबा वीरेंद्र देव दीक्षित के दिमाग़ में कैसी-कैसी बातें भरी थीं, ये जानकर अब बाबा के आश्रमों की जांच कर रही टीम भी हैरान हैं. क्या आप यकीन करेंगे कि वीरेंद्र देव दीक्षित अपने आश्रम में रहने वाली लड़कियों को अपने पास बुलाने के लिए ना सिर्फ़ उन्हें अजीबोग़रीब नसीहतें दिया करता था, बल्कि इन्हीं लड़कियों से अपने लिए प्यार का पर्सेंटेज भी मांगता था.

Advertisement
X
पुलिस लगातार इस बाबा के आश्रमों पर छापेमारी कर रही है
पुलिस लगातार इस बाबा के आश्रमों पर छापेमारी कर रही है

Advertisement

आध्यात्मिक यूनिवर्सिटी के नाम पर अश्लीलता का पाखंड फैलाने के आरोपी बाबा वीरेंद्र देव दीक्षित के दिमाग़ में कैसी-कैसी बातें भरी थीं, ये जानकर अब बाबा के आश्रमों की जांच कर रही टीम भी हैरान हैं. क्या आप यकीन करेंगे कि वीरेंद्र देव दीक्षित अपने आश्रम में रहने वाली लड़कियों को अपने पास बुलाने के लिए ना सिर्फ़ उन्हें अजीबोग़रीब नसीहतें दिया करता था, बल्कि इन्हीं लड़कियों से अपने लिए प्यार का पर्सेंटेज भी मांगता था. दिल्ली महिला आयोग की मानें तो आश्रम से मिले दस्तावेज़ों में ऐसी बहुत सी आपत्तिजनक बातें दर्ज हैं, जिनका खुलेआम ज़िक्र करना भी मुनासिब नहीं.

अय्याशी की यूनिवर्सिटी के सबसे बड़े चांसलर यानी बाबा वीरेंद्र देव दीक्षित के मुखारविंद से निकले ज्ञान गंगा की एक बानगी देखिए कि ये बाबा नई उम्र की जवान लड़कियों को बुरे सपनों से बचने के लिए क्या और कैसी नसीहत देता था. वो कमसिन लड़कियों से कहता था 'बाप के साथ सो जाओ, अकेले नहीं. अकेले सोते हो ना, तभी स्वप्न आते हैं. अगर बाप के साथ सोओ, तो कभी ऐसे स्वप्न नहीं आ सकते.'

Advertisement

अब इसी बाबा जी के ज्ञान की दूसरी झलक देखिए कि कैसे वो हज़ारों जवान बेटियों का स्वयंभू बाप बन कर उन्हें लव में पर्सेंटेज बांटने का तरीक़ा सिखाता रहा. वो लड़कियों से कहता है 'यदि किसी भी वस्तु और अपनी देह में अपनापन है, तो ज़रूर बाप से लव में पर्सेंटेज है, अपनेपन को मिटाना ही, स्वयं में बाप की समानता को लाना है. दो मुख्य बातें लक्ष्य रूप में सामने रखनी हैं. एक तो लव, दूसरा लवलीन. जो जितना लवली होगा, वो उतना ही लवलीन रह सकता है.'

और आख़िर में तमाम हदों से नीचे गिर कर इसी बाबा की गंदी ज़ेहनीयत का एक और सुबूत देखिए. जिन लड़कियों को वो अब तक दुनिया के सामने अपनी बेटी बताने का ढोंग रचता रहा, उन्हीं लड़कियों के लिए उसके दिमाग़ में क्या और कैसी बातें भरी थीं 'बहुत कुमारियां भी बड़ी गंदी होती हैं. कितना भी समझाओ, समझती नहीं. बस, पीने की तात लगी रहती है. काट-कटारी चलावे, पीवे, वही चिंतन चलता रहता है. ऐसे-ऐसे भी हैं."

सुन कर यकीन करना भी मुश्किल हो जाए. दिमाग़ सुन्न पड़ जाए. कान के पर्दे झनझना जाएं. मगर अफ़सोस कि जब तक आंखों पर पड़ा अंधविश्वास का झीना नहीं होता, ये सारी की सारी बातें कानों में तो आती हैं, लेकिन दिमाग़ में नहीं आती. तभी तो कोई एक-दो, दस-बीस या पच्चीस-पचास नहीं, बल्कि मास हिस्टिरिया वाली बीमारी की तरह हज़ारों लोग अपनी-अपनी बेटियों को आध्यात्म का पाठ पढ़ाने के लिए ऐसे ही ढपोरशंखी बाबोँ के डेरे पर पहुंचाकर लंबी तानकर सो जाते हैं.

Advertisement

उधर, बाबा मां-बाप के भरोसे का क़त्ल कर मासूम और कमसिन लड़कियों के साथ वो गुल खिलाता है कि जब तक इनकी पोल खुलती है, तब तक हज़ारों लड़कियों की आबरू तार-तार हो चुकी होती हैं, ज़िंदगियां बर्बाद हो चुकी होती हैं. यकीन नहीं आता, तो सुनिए दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल के बयान देखिए, जिन्होंने अपनी आंखों से इस बाबा वीरेंद्र देव दीक्षित के आश्रम में ऐसी-ऐसी चीज़ें देखीं कि उनके लिए खुद अपनी आंखों पर यकीन करना ही मुश्किल हो गया.

वीरेंद्र देव दीक्षित के आश्रम में लड़कियों को बंधक बना कर उनके साथ ज़्यादती किए जाने की शिकायतें तो लंबे समय से आ रही थीं. लेकिन हक़ीक़त यही है कि हमारी पुलिस ने कभी इन शिकायतों को उतनी गंभीरता से नहीं लिया, जितना लेना चाहिए था. नतीजा, कानून की नाक के नीचे देश की राजधानी में अय्याशी की यूनिवर्सिटी में हर रोज़ एक नई ईंट जुड़ती रही और हर रोज़ पाप की इमारत कई ईंच ऊंची होती रही.

मगर हाई कोर्ट के आदेश और दिल्ली महिला आयोग के हस्तक्षेप के बाद अब इस बाबा के अलग-अलग आश्रमों में बंधक बनाई गई सैकड़ों लड़कियां तो ख़ैर आज़ाद हो रही हैं, इन्हीं आश्रमों में ऐसी चीज़ें और दस्तावेज़ मिल रहे हैं, जो आध्यात्म के नाम पर चलते अत्याचार की गवाही देते हैं. और तो और ऊपर की ये पंक्तियां भी बाबा वीरेंद्र देव दीक्षित के उन्हीं प्रवचन वाली किताबों का हिस्सा हैं, जिनसे वो साध्वियों के बीच ज्ञान बांटा करता था.

Advertisement

असल में ये बाबा खुद को भगवान बताया करता था. अपनी तुलना भगवान कृष्ण से भी करता था और भोली-भाली लड़कियों को उन्हीं भगवान कृष्ण की 16 हज़ार रानियां बता कर जब उसने ज़्यादती करता था, तो चाह कर भी बहुत सी लड़कियां अपना मुंह नहीं खोल पाती थीं. मगर अब वक्त बदल चुका है. लड़कियां बोल रही है, किलेनुमा आश्रम के ताले टूटने लगे हैं और मौका भांप कर बाबा फ़रार हो चुका है.

Advertisement
Advertisement