देश की राजधानी दिल्ली के एक कारोबारी ने मथुरा में ट्रेन के आगे कूदकर जान दे दी. पुलिस का दावा है कि राजधानी से 150 किमी दूर मथुरा तक वो अपनी ऑडी कार से गया और फिर हाईवे के पास गाड़ी खड़ीकर ट्रेन के सामने कूद पड़ा. मथुरा पुलिस इस मामले की जांच कर रही है. बताया जा रहा है कि कारोबारी दो करोड़ के कर्ज के बोझ तले दबा हुआ था.
जानकारी के मुताबिक, मथुरा के थाना कोसीकलां इलाके में NH-2 पर सोमवार शाम रेल ट्रैक पर दिल्ली की फाइनेंस कंपनी के डायरेक्टर निमित सचदेवा के हाई प्रोफाइल खुदकुशी केस में मृतक के परिजन उनका शव लेने मथुरा आए. इस मामले में मृतक के परिजन कुछ बोलने को तैयार नहीं हैं. सूत्रों की माने तो कई करोड़ के लेनदेन का मामला सामने आ सकता है.
मथुरा के थाना कोसीकलां इलाके के दिल्ली आगरा रेलमार्ग पर कोटवन के पास दिल्ली के डीडीए फ्लैट में रहने वाले रोहणी फाइनेंस कम्पनी के डायरेक्टर निमित सचदेवा 30 वर्ष ने ट्रेन से कटकर आत्महत्या कर ली. उनकी लाल रंग की ऑडी कार को बरामद कर लिया गया है. उनके आत्महत्या के कारणों का पता नहीं चला है. पुलिस इस मामले की जांच में जुटी है.
एसपी देहात अरुण कुमार सिंह ने बताया कि कोसी में अभी थोड़ी देर पहले सूचना मिली की एक आदमी ने ट्रेन के आगे कूदकर आत्महत्या कर ली है. इस सूचना पर पुलिस मौके पर चौकी प्रभारी कोटवन से मेरी बातचीत हुई है. लाल रंग की ऑडी कार बरामद की गई है. मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर इस मामले की जांच की जा रही है.