scorecardresearch
 

जानिए, दिल्ली पुलिस के 'ऑपरेशन सी-रिवर' की इनसाइड स्टोरी

दिल्ली में एक मोटर साइकिल पर दो नौजवान और एक बच्चे को ढूंढना था. किन-किन रास्तों से वो गुजरे होंगे? उन-उन रास्तों के सीसीटीवी फुटेज खंगाले. एक लाख से ज्यादा कॉल डिटेल्स निकाले. सिर्फ एक खास दीवार की तलाश में ना मालूम कितनी ही सोसायटी के फ्लैट्स छान मारे. घोषित अपराधियों को घूरा. मुखबिऱों को एक्टिव किया और तब कहीं जाकर दिल्ली के पांच साल के विहान को दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच 11 दिन बाद अपहर्ताओं के चंगुल से बा-हिफाजत आजाद कराने में कामय़ाब रही. यही था दिल्ली पुलिस का ऑपरेशन सी-रिवर.

Advertisement
X
पुलिस ने 12 दिन बाद विहान को एक मुठभेड़ के बाद सकुशल मुक्त करा लिया
पुलिस ने 12 दिन बाद विहान को एक मुठभेड़ के बाद सकुशल मुक्त करा लिया

Advertisement

दिल्ली में एक मोटर साइकिल पर दो नौजवान और एक बच्चे को ढूंढना था. किन-किन रास्तों से वो गुजरे होंगे? उन-उन रास्तों के सीसीटीवी फुटेज खंगाले. एक लाख से ज्यादा कॉल डिटेल्स निकाले. सिर्फ एक खास दीवार की तलाश में ना मालूम कितनी ही सोसायटी के फ्लैट्स छान मारे. घोषित अपराधियों को घूरा. मुखबिऱों को एक्टिव किया और तब कहीं जाकर दिल्ली के पांच साल के विहान को दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच 11 दिन बाद अपहर्ताओं के चंगुल से बा-हिफाजत आजाद कराने में कामय़ाब रही. यही था दिल्ली पुलिस का ऑपरेशन सी-रिवर.

दिल्ली पुलिस ने की कड़ी मशक्कत

200 सीसीटीवी फुटेज. एक लाख कॉल डिटेल. 30 टावर. टेक्निकल सर्विलांस. ग्राउंड लेवल इंटेलिजेंस. फ़ील्ड ऑब्ज़र्वेशन.दो व्हाटसएप वीडियो क़ॉल. क्राइम ब्रांच के क़रीब 1000 अफ़सर-जवान सक्रीय. बाराती बन कर बारात में शामिल हुई पुलिस. बारात में नाची पुलिस. फिर आठ राउंड फ़ायरिंग. एक बदमाश की मौत, एक घायल. और तब आज़ाद हुआ 5 साल का मासूम विहान. ऐसे पूरा हुआ ऑपरेशन सी-रिवर.

Advertisement

ऐसे हुआ था विहान का अपहरण

25 जनवरी 2018. जीटीबी एन्कलेव, उत्तर-पूर्वी दिल्ली. सुबह के 7.30 बजे थे. तभी मोटर साइकिल पर सवार दो नौजवान एक स्कूल वैन को पिस्टल की नोक पर रोकते हैं. वैन के ड्राइवर को गोली मारते हैं और पांच साल के विहान को अगवा कर उसी मोटर साइकिल पर लेकर फरार हो जाते हैं. एक बच्चे की इस तरह दिन-दहाड़े किडनैपिंग से पूरे इलाके में हड़कंप मच जाता है. इलाका शहादरा जिला पुलिस के तहत था, लिहाजा पुलिस फौरन हरकत मे आती है. पुलिस की कई टीमें बनाई जाती हैं और जोर-शोर से विहान की तलाश शुरू हो जाती है.

बच्चे को अगवा कर साहिबाबाद ले गए थे बदमाश

शहादरा पुलिस सबसे पहले उस रूट को खंगालने का फैसला करती है, जिससे किडनैपर्स मोटर साइकिल पर भागे थे. इसके लिए पूरे रास्ते और उन रास्तों मे पड़ने वाली दुकानों, घऱों, बाजारों मे लगे करीब 200 सीसीटीवी कैमरों को खंगाला जाता है. कैमरे में कैद सैकड़ों मोटर साइकिलों को बारकी से बार-बार देखा जाता है. आखिरकार एक कैमरे में एक मोटर साइकिल पर दो लोग और एक बच्चा नजर आ जाते हैं. वो साहिबाबाद की तरफ जा रहे थे. यानी अब ये पता चल चुका था कि किडनैपर्स विहान को साहिबाबाद की तरफ ले गए हैं. मगर साहिबाबाद में कहां?

Advertisement

केस क्राइम ब्रांच के हवाले

मोटर साइकिल पर सवार दो नौजवानों में से एक का चेहरा हलका सा दिख रहा था, पर बहुत साफ नहीं था. इसके अलावा कोई दूसरी जानकारी नहीं मिल पा रही थी. दो दिन बीत जाते हैं. अब तक किडनैपर्स की तरफ से कोई रैंसम कॉल भी नहीं आया था. बच्चे को अगवा हुए तीन दिन बीत चुके थे. मामले की तेजी से जांच हो इसके लिए केस शहादरा पुलिस से लेकर क्राइम बांच को सोंप दिया जाता है.

वीडियो कॉल करके मांगी 60 लाख की फिरौती

इधर क्राइम ब्रांच के हाथ में केस आता है उधर तीसरे दिन पहली बार किडनैपर्स का कॉल विहान के पापा के मोबाइल पर आता है. आवाज़ लड़की की थी. अपहर्ता ने व्हाट्सएप वीडियो कॉल किया था. विहान की रिहाई के बदले उन्होंने 60 लाख की फिरौती मांगी. इसके बाद विहान के घर वालों को यकीन दिलाने के लिए वीडियो कॉल पर उसी वक्त विहान से उसके पापा की बात भी कराई. अब साफ हो चुका था कि विहान सही-सलामत है और फिरौती के लिए ही उसका अपहरण किया गया है. चूंकि विहान के घर वालों के सारे फोन सर्विलांस पर थे, लिहाजा पुलिस भी पूरी बातचीत सुन और देख लेती है. इस कॉल के बाद क्राइम ब्रांच अपनी जांच को चार हिस्सें में बांटती है.

Advertisement

ऐसे शुरू हुआ ऑपरेशन

एक टीम सीसीटीवी फुटेज खंगालने में लग जाती है. दूसरी टीम को ज़िम्मे टेक्निकल सर्विलांस के जरिए हर संदिग्ध कॉल पर नज़र रखनी थी. तीसरी टीम ग्राउंड लेवल इंटेलिजेंस यानी मुखबिरों से सूचना हासिल कर रही थी. जबकि चौथी टीम को फील्ड ऑब्जर्वेशन यानी जांच के काम पर नजर रखनी थी. और इस ऑपरेशन को नाम दिय़ा गया- ऑपरेशन सी रिवर.

Advertisement
Advertisement