scorecardresearch
 

जेल से छूटकर भी आजाद नहीं होगा निर्भया केस का 'नाबालिग' दोषी

निर्भया कांड का नाबालिग दोषी जेल रिहा होने के बाद भी आजाद नहीं रहेगा. उसकी सजा खत्म होने के बाद भी उसकी निगरानी की जाएगी. उस दोषी को 22 दिसंबर के दिन जेल से रिहा किया जाएगा.

Advertisement
X
निर्भया कांड के इस आरोपी की सजा इसी माह पूरी हो जाएगी
निर्भया कांड के इस आरोपी की सजा इसी माह पूरी हो जाएगी

निर्भया कांड का नाबालिग दोषी जेल रिहा होने के बाद भी आजाद नहीं रहेगा. उसकी सजा खत्म होने के बाद भी उसकी निगरानी की जाएगी. उस दोषी को 22 दिसंबर के दिन जेल से रिहा किया जाएगा.

निर्भया कांड के 17 वर्षीय दोषी की तीन साल की सजा इसी माह पूरी हो रही है. उसके बाद उसे सुधार केंद्र से रिहा किया जाएगा. लेकिन उसके बाद एक साल तक उसकी निगरानी की जाएगी. साथ ही उसे एक गैर सरकारी संगठन के साथ रखा जा सकता है. उसकी रिहाई 22 दिसंबर को होनी है.

Advertisement


पिछले महीने केंद्रीय मंत्री मेनका गांधी ने सजा पूरा हो जाने के बाद भी निर्भया कांड के इस दोषी पर 'कड़ी नजर' रखे जाने की वकालत की थी. उन्होंने कहा था कि उसका रिहा कर सीधे समाज के बीच जाना उचित नहीं लगता.

निर्भया कांड पीडित के परिजनों ने भी दोषी की कम सजा और जल्द रिहाई पर हैरत जताई थी. उन्होंने उसे अधिक से अधिक सजा दिए जाने की मांग की थी.

गौरतलब है कि राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में 16 दिसंबर 2012 को एक 23 वर्षीय मेडिकल छात्रा के साथ चलती बस में बेरहमी के साथ 6 युवकों ने बलात्कार किया था. उनमें इस माह रिहा होने वाला नाबालिग किशोर भी शामिल था. जिसे तीन साल के लिए सुधार केंद्र में रखे जाने की सजा सुनाई गई थी.

Advertisement
Advertisement