दिल्ली के रनहोला थाना क्षेत्र में शादी के 20 साल बाद एक बीवी ने सुपारी देकर अपने ही पति की हत्या करा दी. इस हत्याकांड को आरोपी बीवी के प्रेमी ने साथियों के साथ मिलकर अंजाम दिया था. इसके लिए उसने चार लाख रुपये की सुपारी दी थी. पुलिस ने आरोपी बीवी, उसके प्रेमी सहित सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.
जानकारी के मुताबिक, 10 नवंबर को रनहोला थाना पुलिस को खेड़ी बड़ा पुल के पास 50 साल के एक शख्स की लाश मिली थी. उसकी पहचान 50 साल के अरुण कुमार शर्मा के तौर पर हुई. वह गुड़गांव की इंटरनेशनल कंपनी में क्वालिटी कंट्रोलर था. जांच के दौरान पुलिस को मृतक की पत्नी सांत्वना की कुछ गतिविधियों पर शक हुआ.
उसे हिरासत में लेकर जब सख्ती से पूछताछ हुई तो उसने अपने प्रेमी संदीप और उसके साथियो के साथ मिलकर अरुण की हत्या कबूल कर ली. पुलिस ने कॉल डिटेल और सर्विलांस से मौका-ए-वारदात पर आरोपी पत्नी, प्रेमी और उसके साथियों की मौजूदगी को वेरीफाई भी कर लिया. इस वारदात को 9 नवंबर को अंजाम दिया गया था.
एडीसीपी सागर सिंह कलसी ने बताया कि आरोपी महिला और उसका प्रेमी किसी बहाने से अरुण को लेकर खेड़ी बड़ा पुल के पास आए. वहां पहले से ही आरोपी सुभाष और जितेन्द्र अपने टैम्पो के साथ खड़े थे. सभी आरोपियों ने मिलकर पहले अरुण का गला दबाया, उसके बाद उसके उपर ऑटो चढा दिया. इस तरह रौंद कर हत्या कर दी.