दिल्ली के पॉश इलाके रोहिणी सेक्टर-13 के चिल्ड्रेन पार्क में कातिलाना हमले के शिकार बुजुर्ग केआर भूटानी की हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है. इस हमले में उनकी पत्नी कंचन भूटानी की मौत हो गई थी. इस केस में पुलिस को महत्वपूर्ण सुराग मिले हैं. पुलिस का दावा है कि आरोपी बहुत जल्द गिरफ्तार कर लिए जाएंगे.
एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि डॉक्टरों ने केआर भूटानी को खतरे से बाहर बताया है. फिलहाल वह बयान देने की हालत में नहीं है. उनका स्वास्थ्य बेहतर होते ही पुलिस उनका बयान दर्ज करेगी. सीसीटीवी फुटेज, कॉल्स रिकॉर्ड, परिजनों और फैक्ट्री वर्कर्स से पूछताछ में कुछ अहम सुराग मिले हैं. इनके आधार पर पुलिस आरोपियों तक पहुंचेगी.
बताते चलें कि रोहिणी सेक्टर-13 के लक्ष्मीकुंज अपार्टमेंट में रहने वाले 60 वर्षीय केआर चावला का केबल का बिजनेस है. वारदात की रात उनके परिवार के लोग मूवी देखने गए हुए थे. वह अपनी 56 वर्षीय पत्नी कंचन चावला के साथ चिल्ड्रेन पार्क में सैर के लिए आए हुए थे. इस दौरान अज्ञात हमलावरों ने बुजुर्ग दंपत्ति पर हमला कर दिया था.
जिस वक्त दंपत्ति पर हमला हुआ, उस वक्त चिल्ड्रेन पार्क में काफी चहल-पहल थी, लेकिन जब तक वहां मौजूद लोगों के कुछ समझ में आता, हमलावर अपना काम करके फरार हो चुके थे. पार्क में मौजूद लोगों ने आनन-फानन में पुलिस को वारदात की सूचना दी. पुलिस ने घटनास्थल में पहुंचने के बाद घायल दंपत्ति को फौरन अस्पताल में भर्ती कराया था.