दिल्ली स्थित जेएनयू कैम्पस से रहस्मयी परिस्तिथियों में गायब स्टूडेंट नजीब अहमद के रूम मेट काजिम का बुधवार को पॉलीग्राफ टेस्ट दिल्ली के रोहिणी में FSL में होगा. इसके साथ ही करीब 10 और लोगों का भी पॉलीग्राफ टेस्ट किया जा सकता है. दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने इस टेस्ट के लिए करीब 60 सवाल तैयार किए हैं.
इससे पहले नजीब की तलाश में मंगलवार सुबह करीब 9 बजे से ही दिल्ली पुलिस के करीब 600 से ज्यादा जवानों ने खोजी कुत्तों और माउंटेन हॉर्स की मदद से जेएनयू कैंपस का रिज एरिया खंगालना शुरू कर दिया. कैंपस के हर हिस्से को बेहद बारीकी से चेक किया जा रहा है. माउंटेन हॉर्स की मदद से ऐसी जगहों तक पहुंचने की कोशिश की जा रही, जहां पैदल पहुंचना मुश्किल है.
खोजी कुत्तों के सहारे कैंपस में मौजूद सीवर, बिल्डिंग और पार्कों में सर्च किया गया. क्राइम ब्रांच के तेज-तर्रार आला अधिकारियों समेत इलाके के अफसर भी इस ऑपरेशन में लगे. दरअसल, हाइकोर्ट से आदेश मिलने के बाद दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने लापता नजीब की तलाश में ये अब तक का सबसे बड़ा सर्च ऑपेरशन शुरू किया था.
सोमवार को दिन भर चले इस ऑपरेशन के दौरान दिल्ली पुलिस ने कैंपस में बने एडमिन ब्लॉक, स्टॉफ क्वार्टर, हॉस्टल रूम, पानी के टैंक समेत कैंपस का करीब 60 फीसदी हिस्सा सर्च किया था, बाकि बचा जेएनयू कैंपस का 40 फीसदी हिस्सा यानि रिज एरिया अभी खंगाला जा रहा है. नजीब अहमद की तलाश में ये 65वां दिन हैं.
बिहार, उत्तर प्रदेश, राजिस्थान और हरियाणा समेत कई शहरों की खाक छानने के बाद पुलिस हाई कोर्ट के आदेश पर एक बार फिर जेएनयू कैंपस पहुंची. उधर, नजीब के परिवार वाले भी किसी अनहोनी के डर के चलते नजीब के साथ झगड़ने वाले स्टूडेंट्स के लाई डिटेक्टर टेस्ट की मांग पर अड़े थे, जिसे कोर्ट ने मंजूरी दे दी थी.