अंडरवर्ल्ड माफिया छोटा राजन के खिलाफ दिल्ली में दर्ज सात मामले भी सीबीआई के सुपुर्द किए जा रहे हैं. अब इन मामलों की जांच भी सीबीआई करेगी. कुल मिलाकर राजन के खिलाफ भारत में 75 मामले दर्ज हैं.
दिल्ली में दर्ज हैं सात मुकदमें
दिल्ली पुलिस के उच्च सूत्रों ने खुलासा किया है कि छोटा राजन के खिलाफ यहां दर्ज सात मामलों की जांच भी सीबीआई करेगी. इसके लिए केस ट्रांसफर करने की प्रकिया पर काम शुरु कर दिया गया है. जल्द ही दिल्ली में उसके खिलाफ दर्ज मामले सीबीआई के हवाले कर दिए जाएंगे.
15 मामलों में होगी कार्रवाई
सीबीआई और मुंबई पुलिस की क्राइम ब्रांच माफिया छोटा राजन के खिलाफ 15 प्रमुख मामलों में कानूनी कार्रवाई कर सकती है. मुंबई पुलिस के सूत्रों ने ऐसी संभावना जताई है. राजन के खिलाफ वैसे तो यहां 75 केस दर्ज हैं.
सबूतों का अभाव
छोटा राजन के खिलाफ ज्यादातर मामले 1990 के बाद दर्ज किए गए हैं. मुंबई पुलिस के पास 1980 के दशक और 1990 के दशक की शुरुआती मामलों में सबूत या दस्तावेज भी नहीं हैं. ऐसे मामलों को बंद कर दिए जाने की संभावना भी है जो अधिकतर आम वित्तीय लेन-देन के हैं.
फर्जी पासपोर्ट मामले में जांच
हालांकि राजन के खिलाफ पुराने फर्जी पासपोर्ट मामले में मुंबई में जांच की जाएगी. राजन की जान को खतरे की आशंका को ध्यान में रखते हुए डी-कंपनी के सदस्यों और उनकी गतिविधियों को जांच के दायरे में रखा गया है.