scorecardresearch
 

Crime Katha: फौजी अफसर की पत्नी, एकतरफा प्यार और शादीशुदा मेजर की खूनी मोहब्बत... हैरान कर देगी कत्ल की ये कहानी

वो दोनों फौजी अफसर थे. दोनों भारतीय सेना के लिए काम करते थे. दोनों मेजर थे. दोनों शादीशुदा भी थे. इत्तेफाक से दोनों की पोस्टिंग भी एक ही जगह पर थी और घर भी करीब थे. एक मेजर की पत्नी ब्यूटी कॉन्टेस्ट में भी हिस्सा ले चुकी थी. उसी मेजर की उस पत्नी से दूसरे मेजर को प्यार हो जाता है.

Advertisement
X
कत्ल की इस सनसनीखेज वारदात ने दिल्ली पुलिस को भी सकते में डाल दिया था
कत्ल की इस सनसनीखेज वारदात ने दिल्ली पुलिस को भी सकते में डाल दिया था

जब भी अपराध की दुनिया से किसी संगीन जुर्म की ख़बर आती है, तो सिर्फ किसी अपराधी का चेहरा ही आंखों के सामने आने लगता है. लेकिन हर बार ऐसा नहीं होता कि जुर्म करने वाले कोई पेशेवर अपराधी ही हो, कई बार ऐसे लोग भी गुनाह करते हैं, जिनकी करतूत पर लोगों को आसानी से यकीन नहीं होता. ऐसा ही एक मामला पांच साल पहले राजधानी दिल्ली में सामने आया था, जिसने सभी को सन्न कर दिया था. क्राइम कथा में कहानी उसी सनसनीखेज कत्ल की. 

Advertisement

वो दोनों फौजी अफसर थे. दोनों भारतीय सेना के लिए काम करते थे. दोनों मेजर थे. दोनों शादीशुदा भी थे. इत्तेफाक से दोनों की पोस्टिंग भी एक ही जगह पर थी और घर भी करीब थे. एक मेजर की पत्नी ब्यूटी कॉन्टेस्ट में भी हिस्सा ले चुकी थी. उसी मेजर की उस पत्नी से दूसरे मेजर को प्यार हो जाता है. तीन साल बीत जाते हैं. अब वो मेजर चाहता था कि पहले मेजर की पत्नी अपने पति को छोड़ कर उससे शादी कर ले. मगर वो तैयार नहीं थी. बात आई गई हो जाती है. लेकिन कहानी यहीं खत्म नहीं होती.

23 जून 2018, दोपहर 1 बजकर 28 मिनट
दिल्ली पुलिस कंट्रोल रूम को एक कॉल आती है. फोन करने वाला बताता है कि दिल्ली छावनी इलाके के बराड़ स्क्वैयर के पास सड़क पर एक महिला खून से लथपथ पड़ी है. पुलिस फौरन मौके पर पहुंचती है. पहली नज़र में यही लगता है कि मामला सड़क हादसे का है. मगर तभी पुलिस की नजर महिला के गले पर पड़ती है. गले पर तेजधार हथियार से वार के निशान थे और गले से खून लगातार रिस रहा था. पुलिस फौरन महिला को करीब के अस्पताल ले जाती है. मगर डॉक्टर वहां उस महिला को मुर्दा करार दे देते हैं.

Advertisement

23 जून 2018, शाम 4.30 बजे
भारतीय सेना में मेजर अमित द्विवेदी नारायणा पुलिस स्टेशन में अपनी बीवी की गुमशुदगी की रिपोर्ट लिखाने जाते हैं. दरअसल, मेजर अमित की पत्नी शैलजा द्विवेदी सुबह दस बजे से घर से गायब थीं और उनका फोन भी बंद था. वो घर से आर्मी बेस हॉस्पिटल के लिए निकली थीं. नारायणा पुलिस मेजर की रिपोर्ट लिखते ही फौरन बाकी थानों को सूचना भेजती है. मगर कुछ देर बाद ही नारायणा पुलिस को अहसास होता है कि जिस महिला की लाश दिल्ली छावनी इलाके में मिली है, उसका हुलिया मेजर अमित की गुमशुदा पत्नी के हुलिए से मिलता है. पुलिस फौरन मेजर अमित को अपने साथ लेकर डीडीयू अस्पताल पहुंचती है. जहां मेजर अमित उस लाश देखते ही पहचान जाते हैं. क्योंकि वो लाश उनकी 35 वर्षीय पत्नी शैलजा द्विवेदी की थी.

कौन थी शैलजा?
शैलजा का परिचय केवल मेजर अमिक की पत्नी के तौर पर नहीं था, बल्कि अमृतसर की रहने वाली शैलजा ने साल 2017 में मिसेज इंडिया अर्थ ब्यूटी पिजेंट में हिस्सा लिया था और मिसेज अर्थ क्रिएटिव का ख़िताब भी जीता था. शैलजा कारगिल युद्ध के हीरो सौरव कालिया की चचेरी बहन थीं. 

शैलजा के गले पर कटे का निशान
पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई थी. इसलिए इस मामले से जुड़े हर पहलू को तलाशा जा रहा था. शैलजा के गले पर चाकू के निशान देख पुलिस को ये समझ तो आ गया था कि मामला कत्ल का है और कातिल इसे हादसे की शक्ल देना चाहता था. इसीलिए उसने चाकू मारने के बाद शैलजा को कार से बाहर फेंका और फिर उसी कार से कुचलते हुए वो भाग गया था. पर सवाल ये था कि दिल्ली छावनी जैसे बेहद महफूज इलाके में दिन-दहाड़ शैलजा का कत्ल किसने और क्यों किया? 

Advertisement

बिना इलाज कराए चली गई थी शैलजा
लिहाजा पुलिस ने तफ्तीश की शुरूआत आर्मी बेस हॉस्पिटल से की. क्योंकि शैलजा सुबह घर से वहीं जाने के लिए निकली थी. शैलजा की एड़ी में तकलीफ थी और वहीं उसका इलाज चल रहा था. मगर अस्पताल से पुलिस को पता चला कि शैलजा वहां आई तो थी पर बिना इलाज कराए किसी के साथ होंडा सिटी कार में बैठकर चली गई.

शैलजा ने इस शख्स को किया था आखिरी कॉल
उधर, शैलजा के मोबाइल फ़ोन की कॉल डिटेल से पता चला कि उसने आख़िरी बातचीत अपने ही घर में अर्दली से की थी, जिसे उसने थोड़ी देर से घर लौटने की बात कही थी और साथ ही ये भी कहा था कि अगर उसके पति मेजर अमित घर आ जाएं तो वो उसे लंच सर्व कर दे. इसके अलावा कॉल डिटेल से ही पुलिस को एक और नंबर मिला जिससे हाल के दिनों में काफी ज्यादा कॉल किए गए थे. मगर वो नंबर बंद आ रहा था.

शैलजा के पति को ऐसे हुआ था शक
अब पुलिस को सबूतों की तलाश थी. इसीलिए पुलिस शैलजा के पति मेजर अमित को लेकर उसी जगह पहुंची, जहां पर शैलजा की लाश सड़क पर मिली थी. मगर तभी मौका-ए-वारदात पर एक चेहरा देखते ही अमित चौंक पड़ा. पर इससे पहले कि अमित कुछ बोल पाता वो चेहरा अचानक भीड़ से गायब हो गया. उसके गायब होते ही मेजर अमित को कुछ शक होने लगा. इसके बाद मेजर अमित ने पुलिस को बताया कि शैलजा के कातिल को वो जानता है. 

Advertisement

मेजर अमित ने किया नाम का खुलासा
इसके बाद शैलजा के पति मेजर अमित ने पुलिस को बताया कि शैलजा का कातिल कोई और नहीं, बल्कि उसका और शैलजा का ही जानकार है. वो भारतीय सेना का एक दूसरा मेजर है मेजर निखिल राय हांडा. इसके बाद पुलिस ने मेजर हांडा की तलाश शुरू कर दी. 

CCTV और मोबाइल फोन से मिले थे अहम सबूत
पुलिस ने जब जांच के दौरान मौका-ए-वारदात पर लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली तो शैलजा एक सिल्वर कलर की होंडा सिटी कार में मेजर निखिल हांडा के साथ नजर आईं थी. इसके बाद पुलिस ने इस कार पर नजर रखनी शुरू की. पुलिस ने बताया कि हत्या के बाद निखिल हांडा अपनी कार में दिल्ली NCR में ही इधर-उधर चक्कर काटता रहा था.

ऐसे पकड़ा गया था मेजर निखिल हांडा
इसी दौरान वो दिल्ली से बाहर निकल गया और मेरठ की तरफ जाने लगा. जैसे ही उसकी कार दौराला के पास पहुंची. पुलिस को मुखबिर से इस बात की सूचना मिल गई कि मेजर हांडा अपनी कार दिखाई दिया है. एक पुलिस टीम फौरन मेरठ रवाना कर दी गई. पुलिस की टीम ने खामोशी के साथ वहां दबिश दी और मेजर निखिल हांडा को गिरफ्तार कर लिया. 

Advertisement

परिवार के करीबी ने जताया था शक
इससे पहले पुलिस ने कहा था कि मृतका के पास से मिले मोबाइल की डीटेल्स से हत्यारोपी के बारे में अहम सुराग मिले थे. इन्ही सुरागों के आधार पर पुलिस ने मृतका के परिवार के करीबी रहे मेजर हांडा पर हत्या का शक जताया था

शैलजा के भाई सुकरण ने किया था खंडन
मेजर अमित द्विवेदी की पत्नी शैलजा द्विवेदी के भाई सुकरण कालिया ने उन आरोपों का खंडन किया था, जिनमें मेजर हांडा और शैलजा के बीच अवैध संबंध होने की बात कही गई थी. सुकरण के मुताबिक शैलजा और मेजर अमित का छोटा सा परिवार बहुत खुशहाल था और जल्द ही वे वर्ल्ड टूर पर जाने वाले थे. बहन की निर्मम हत्या से दुखी शैलजा के भाई ने आरोपी मेजर निखिल हांडा के लिए फांसी की सजा की मांग की थी. 

शैलजा का पीछा करता था मेजर हांडा
पुलिस को छानबीन में पता चला था कि मेजर निखिल हांडा फेसबुक पर शैलजा को स्टोकिंग करता था. शैलजा जहां कहीं भी जाती थी. वो उसके पीछे हो लेता था. चाहे अस्पताल हो या फिर दूसरी जगह, वो लगातार उसका पीछा करता था. एक बार तो मेजर हांडा शैलजा का पीछा करते-करते अमृतसर भी पहुंच गया था. 

Advertisement

2009 में हुई थी शैलजा और अमित की शादी
पुलिस के मुताबिक, मेजर अमित द्विवेदी और शैलजा की शादी साल 2009 में हुई थी. इसके बाद उन दोनों का एक बेटा हुआ था. शैलजा अपने पति और बेटे के साथ बहुत खुशहाल जिंदगी जी रही थी. वो महत्वकांक्षी महिला थी. उसने सौंदर्य प्रतियोगिताओं में भी भाग लिया और अपने जीवन में बहुत अच्छे-अच्छे काम भी किए थे. वह एक सामाजिक संस्था से भी जुड़ी थी. वह गरीब बच्चों को खाना खिलाती थी, पढ़ाती थी.

दीमापुर से दिल्ली आया था कातिल 
सीसीटीवी कैमरों की फुटेज देखने से पता चला था कि वारदात से ठीक पहले शैलजा के साथ अस्पताल में जो शख्स दिख रहा था, वो मेजर निखिल हांडा ही था. वो भी उस वक्त दीमापुर में ही तैनात था. जहां शैलजा के पति मेजर अमित द्विवेदी तैनात थे. लेकिन उस वक्त वह दिल्ली में ट्रेनिंग के लिए आए हुए थे. क्योंकि जल्द ही उन्हें यूएन मिशन पर सूडान जाना था. लेकिन उसी दौरान अचानक मेजर निखिल शैलजा से मिलने दिल्ली आ गया था.

मेजर निखिल हांडा और शैलजा के पति मेजर अमित द्विवेदी एक-दूसरे से करीब से जानते थे. पहले इस मामले में पुलिस को प्रेम प्रसंग का मामला नज़र आ रहा था और लेकिन मेजर की पत्नी शैलजा का आरोपी से मनमुटाव भी था. यही वजह थी कि कातिल ने बड़ी बेरहमी से पहले शैलजा का गला रेता था और फिर उसकी लाश पर गाड़ी चढ़ाई थी. ताकि मामला सड़क दुर्घटना का लगे.

Advertisement

निखिल ने कुबूल कर लिया था अपना जुर्म
शैलजा मर्डर केस में गिरफ्तार किए गए मेजर निखिल हांडा को पटियाला हाउस कोर्ट में पेश किया गया था. जहां उसने अपना जुर्म कुबूल कर लिया था. उसने पुलिस को बताया था कि वह शैलजा के एक तरफा प्यार में पागल था और उससे शादी करना चाहत था. लेकिन शैलजा ने मना कर दिया था. इसी लिए उसने चाकू से गला रेतकर शैलजा की हत्या कर दी थी. 

Live TV

Advertisement
Advertisement