दिल्ली पुलिस ने स्पा सेंटर की आड़ में सेक्स रैकेट चलाने वाले एक गिरोह का पर्दाफाश किया है. पुलिस ने स्पा पर छापा मारकर दस लड़कियां और दो पुरुषों को गिरफ्तार किया है. अब पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.
मामला दिल्ली के रोहिणी सेक्टर सात का है. जहां पुलिस ने एक गुप्त सूचना के आधार पर ग्रेस यूनिसेक्स सलून एंड स्पा पर छापा मारा. इससे पहले गुरुवार को एक कांस्टेबल नकली ग्राहक बनाकर स्पा में भेजा गया था, जिसके बाद पुलिस ने स्पा में शुक्रवार को छापेमारी की कार्रवाई को अंजाम दिया.
दरअसल, स्पा में नकली ग्राहक बनकर गए कांस्टेबल ने स्पा संचालकों से बातचीत की और दो हजार रुपये में बातचीत तय हो गई. इसके बाद शुक्रवार को कांस्टेबल को एक लड़की अंदर बने कमरे में ले गई. तभी कांस्टेबल ने अपनी टीम को सूचना दे दी, जिसके बाद पुलिस टीम ने स्पा पर छापा मार दिया.
पुलिस ने पाया कि स्पा के अदंर चार कमरे बने थे, जिनमें बेड लगे हुए थे. पुलिस ने स्पा चलाने वाले दो पार्टनर समेत दस लड़कियों को गिरफ्तार किया है. इसके अलावा वहां मौजूद दो कस्टमर भी पुलिस के हत्थे चढ़ गए. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.