नाम बदन सिंह उर्फ बद्दू. बदन सिंह ने हाल ही में ऐसे कारनामे को अंजाम दिया है, जिसके बाद पूरे उत्तर प्रदेश में भूचाल आ गया है. पश्चिमी उत्तर प्रदेश में जुर्म की दुनिया मे बदन सिंह का दबदबा है. गाजियाबाद में एक वकील की हत्या के आरोप में उम्र कैद की सजा भुगत रहे बदन सिंह पर 30 से ज्यादा आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं. लेकिन ऐसा कौन सा कारनामा है, जिसके बाद खुद उत्तर प्रदेश पुलिस के डीजीपी ने मेरठ के इस कुख्यात डॉन की गिरफ्तारी पर ढाई लाख का इनाम रख दिया है.
28 मार्च 2019
उत्तर प्रदेश की फतेहगढ़ जेल में सजा काट रहे बदन सिंह को लेकर यूपी पुलिस भारी भरकम फोर्स के साथ गाजियाबाद की अदालत में पेशी के लिए ला रही थी. मेरठ में बदन सिंह एक होटल में पुलिसवालों के साथ ठहरा था. आरोप है कि बदन सिंह ने होटल में ही पुलिस वालों को नशीली मिठाई खिलाई और पुलिस कस्टडी से फरार हो गया.
बदन सिंह की फरार होने की खबर सुनने के बाद यूपी पुलिस के तमाम आला अफसरों में हड़कंप मच गया. दिल्ली से यूपी पुलिस की कस्टडी से फरार दिल्ली के पूर्व विधायक रामबीर शौकीन की ही स्टाइल में ही बदन सिंह भी यूपी के पुलिसकर्मियों की आंखों में धूल झोंक कर फरार हो गया.
बदन सिंह के फरार होने के बाद मेरठ पुलिस के 9 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है. जिसमें पुलिस वालों के नाम भी शामिल हैं. शराब माफिया बदन सिंह हमेशा से अपने पहनावे और रहन सहन को लेकर सुर्खियों में रहा है. बदन सिंह पर कभी यूपी पुलिस की तरफ से 1 लाख का इनाम तो दिल्ली पुलिस की तरफ से 50 हजार का इनाम था.
पश्चिमी उत्तर प्रदेश के माफिया डॉन बदन सिंह के रसूख का अंदाजा लगाना हो तो उसकी फेसबुक प्रोफाइल को देख लीजिए. जो बदन सिंह के जेल में बंद रहते हुए भी लगातार अपडेट होती रही. कहीं मंहगी विदेशी बंदूकों के साथ तस्वीरें तो कहीं बड़े शापिंग माल में शॉपिंग करने की तस्वीरें. तो कहीं पर विदेशी नस्ल के डॉग्स के साथ तस्वीरें.
सत्ता में अपनी दखल और पैसों के दम पर यूपी पुलिस में इसका दबदबा है. इसी के बल पर एक के बाद एक वारदातों को अंजाम देने के बावजूद कोई बदन सिंह का बाल भी बांका नहीं कर पाता था. लेकिन साल 2017 में एक मामले में सजा मिलने के बाद से ही वो सलाखों के पीछे चल रहा था.
बदन सिंह ने जुर्म के धंधे की कमाई से देश और विदेश में कई महंगी प्रापर्टी बना रखी है. सूत्रों के मुताबिक मेरठ से पुलिस की कस्टडी से फरार होने के बाद इसके भी नेपाल में छुपे होने की खबर है. बदन सिंह अदालत में पेशी के दौरान फरार हुआ था.
सवाल ये है कि आखिर कैसे जेल में और जेल से बाहर पेशी के दौरान इन बदमाशों के साथ पुलिस की मिलीभगत हो जाती है और इसका फायदा उठाकर अपराधी फरार भी हो जाते हैं. और कठघरे में आ जाता है.. पूरा का पूरा सिस्टम.