राजधानी दिल्ली को दहला देने वाला बुराड़ी हत्याकांड में नया खुलासा हुआ है. जिसके मुताबिक इस हत्या की वजह एकतरफा प्यार नहीं थी. बल्कि मृतका और आरोपी के बीच काफी समय से संबंध थे. मगर कुछ समय पहले करुणा ने सुरेंद्र से दूरी बना ली थी.
पुलिस की तफ्तीश में पता चला है कि करुणा और सुरेंद्र 2012 से एक दूसरे को जानते थे. तब करुणा सुरेंद्र के एक कंप्यूटर इंस्टिट्यूट में पढने जाती थी. वहीं से दोनों के बीच दोस्ती हुई और फिर दोनो एक साथ रिलशनशिप में आ गए. दोनों साथ-साथ घूमते थे. यहां तक कि करुणा ने अपनी फेसबुक वॉल पर दोनों की सेल्फी भी पोस्ट की हुई थीं.
ज़रूर पढ़ें: ये बेटी 10 साल में बेची गई 9 बार, 100 बार हुआ बलात्कार
लेकिन कुछ समय से करुणा ने सुरेन्द्र से दूरियां बना ली थी. इसी बीच सुरेन्द्र ने करुणा की एक न्यूड फोटो देख ली थी. जो उसने किसी और लड़के को भेजी थी. इसके साथ ही उसने किसी और लड़के के साथ करुणा का फेसबुक चैट भी पढ़ लिया था. इसी बात से सुरेंद्र का गुस्सा बढ़ गया था.
सूत्रों की माने तो सुरेंद्र ने मंगलवार की सुबह करुणा को जी.टी.बी. नगर मेट्रो स्टेशन पर मिलने के लिये बुलाया था. वहां पर दोनों के बीच झगड़ा हो गया. उसके बाद करुणा वहां से वापस चली गई. उस वक़्त उसके साथ उसकी चचेरी बहन भी थी.
इसी दौरान सुरेंद्र बाइक पर सवार होकर उनसे आगे निकल गया. और वह उन दोनों से पहले ही बुराड़ी के लेबर चौक पहुंच गया और वहां उसने करुणा पर चाकू से ताबड़तोड़ वार करना शुरू कर दिया. यह पूरी वारदात चौराहे के पास लगे एक सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई थी.
Must Read: छात्रा को बंदी बनाकर जबरन शारीरिक संबंध बनाता था ये प्रोफेसर
हत्या की इस वारदात को अंजाम देने के बाद भीड़ सुरेंद्र को पकड़ लिया था और उसकी जमकर पिटाई की. बाद में पुलिस ने सुरेंद्र को गिरफ्तार करके अस्पताल पहुंचाया. जहां पुलिस अभिरक्षा में उसका इलाज चल रहा है.