स्नैपडील में काम करने वाली दीप्ति सरना की किडनैपिंग का मामला पुलिस के लिए सिरदर्द बन गया है. अपहरण के इस अनसुलझे मामले को सुलझाने में कई बार पुलिस अपने ही बयान बदल चुकी है. शनिवार को खुद एसएसपी ने दीप्ति के घर जाकर उससे पूछताछ की.
गाजियाबाद की दीप्ति सरना को अपने घर वापस आए हुए 24 घंटे से ज़्यादा का वक्त बीत चुका है. लेकिन अभी तक ना तो किडनैपर्स का पता चला और न ही उनके मकसद का. यहां तक कि पुलिस अभी तक दीप्ति के बयान से भी किडनैपिंग की कड़ियां नहीं जोड़ पाई है.
अपहरण के इस अजीबो गरीब मामले को सुलझाने के लिए पुलिस शनिवार को एक बार फिर से दीप्ति के घर पहुंची. टीम के साथ खुद एसएसपी धमेंद्र यादव भी थे. उन्होंने खुद काफी देर तक दीप्ति से पूछताछ की. उससे सारी घटना को एक बार फिर से सिलसिलेवार सुना.
अब पुलिस को शक है कि किसी जानकार ने ही दीप्ति को अगवा किया था. फिलहाल पुलिस दीप्ति के ऑफिस में काम करने वालों और उसके दोस्तों, जानकारों से पूछताछ कर रही है. इसके अलावा उसके मोबाइल की कॉल डीटेल्स भी खंगाली जा रही है.
शनिवार को पुलिस ने दावा किया कि जल्द ही अपहरण की इस गुत्थी को सुलझा लिया जाएगा. गौरतलब है कि दीप्ति को बुधवार की रात करीब साढ़े आठ बजे गाज़ियाबाद के वैशाली मेट्रो स्टेशन से चार लोगों ने उस वक्त अगवा कर लिया था, जब वह ऑटो से अपने घर जा रही थी.
उसके पिता नरेंद्र शर्मा ने मामले की शिकायत पुलिस से की थी. और फिर 36 घंटे बाद दीप्ति सही सलामत अपने घर वापस लौट आई थी. वह पानीपत में थी और उसे किडनैपर्स ने खुद ही छोड़ दिया था.