scorecardresearch
 

आज देर रात तक भारत पहुंचेगा छोटा राजन

अंडरवर्ल्ड डॉन छोटा राजन को बाली से भारत लाया जा रहा है. इससे पहले उसे डेंपसर पुलिस स्टेशन से बाली एयरपोर्ट लाया गया. कड़ी सुरक्षा के बीच एयरपोर्ट के लिए रवाना होते समय राजन ने कहा, 'मैं खुश हूं. अपनी धरती मां के पास जा रहा हूं.' उसको दिल्ली के सीबीआई हेडक्वार्टर में रखा जाएगा.

Advertisement
X
छोटा राजन को आज बाली से भारत लाया जा रहा है
छोटा राजन को आज बाली से भारत लाया जा रहा है

अंडरवर्ल्ड डॉन छोटा राजन को आज बाली से भारत लाया जा रहा है. इससे पहले उसे डेंपसर पुलिस स्टेशन से बाली एयरपोर्ट लाया गया. कड़ी सुरक्षा के बीच एयरपोर्ट के लिए रवाना होते समय राजन ने कहा, 'मैं खुश हूं. अपनी धरती मां के पास जा रहा हूं.' उसको दिल्ली के सीबीआई हेडक्वार्टर में रखा जाएगा.

छोटा राजन की जान पर खतरा को देखते हुए दिल्ली पुलिस सहित सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट हैं. दिल्ली पुलिस के स्वॉट कमांडो के दो दस्ते एयरपोर्ट पर तैनात हैं. वह स्पेशल कमांडो की सुरक्षा घेरे में रहेगा. दिल्ली पुलिस स्पेशल सेल और सीबीआई के दफ्तर पर भी सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त किए गए हैं.

दिल्ली पुलिस भी कर सकती है पूछताछ
जानकारी के मुताबिक, छोटा राजन को सीबीआई पटियाला हाउस कोर्ट में पेश करेगी. उससे दिल्ली पुलिस भी पूछताछ कर सकती है. दिल्ली के एक कारोबारी को उसके कहने पर वसूली के लिए धमकाया गया था. उसके खिलाफ 1999 और 2001 में भी छह एफआईआर दर्ज किए गए हैं.

ज्वालामुखी फटने से हुई वापसी में देरी
छोटा राजन को लेकर सीबीआई मंगलवार की रात रवाना नहीं होने वाली थी, लेकिन बाली के पास ज्वालामुखी फटने के बाद फैली राख की वजह से एयरपोर्ट से सभी उड़ानें रद्द कर दी गईं थी. छोटा राजन को पिछले 25 अक्टूबर को बाली एयरपोर्ट पर गिरफ्तार किया गया था.

Advertisement
Advertisement