scorecardresearch
 

गोरखपुर: इंजीनियर दंपति की हत्या से दहल उठे लोग

गोरखपुर में पूर्वोत्तर रेलवे में डिप्टी चीफ इंजीनियर के पद पर तैनात संजय श्रीवास्तव (55) और उनकी पत्नी तूलिका श्रीवास्तव (50) रहते थे. गुरुवार की रात बदमाश उनके घर में घुस गए और पति-पत्नी की हत्या कर दी.

Advertisement
X
डबल मर्डर की घटना से दहल उठा इलाका
डबल मर्डर की घटना से दहल उठा इलाका

Advertisement

यूपी के गोरखपुर में हुए डबल मर्डर की एक घटना से पूरा इलाका दहल उठा. यहां एक इंजीनियर के घर में घुसकर बदमाशों ने पति और पत्नी की गला रेतकर नृशंस हत्या कर दी. घर से लूटपाट करके फरार हो गए. पुलिस केस दर्ज करके मामले की जांच कर रही है.

जानकारी के मुताबिक, कोतवाली थाना क्षेत्र के विंध्यवासिनी नगर पॉश कॉलोनी में पूर्वोत्तर रेलवे में डिप्टी चीफ इंजीनियर के पद पर तैनात संजय श्रीवास्तव (55) और उनकी पत्नी तूलिका श्रीवास्तव (50) रहते थे. उनका बेटा बंगलुरू में रहता है. बीती रात बदमाश उनके घर में घुस गए.

बदमाशों ने इंजीनियर दंपति की गला रेत कर हत्या कर दी. इसके बाद घर में मौजूद सामान पर हाथ साफ करके फरार हो गए. इस घटना का पता तब चला जब कैंट थाना क्षेत्र के एक स्कूल में प्रिंसिपल के पद पर तैनात तूलिका को उनका ड्राइवर लेने के लिए घर पर आया.

Advertisement

खून से लथपथ शव पड़ा था शव
ड्राइवर ने देखा कि घर के बेडरूम में बिस्तर पर इंजीनियर दंपति का खून से लथपथ शव पड़ा हुआ है. उसने तुरंत इस बात की सूचना पुलिस को दी. मृतक संजय के पिता प्रो. गोपाल श्रीवास्तव गोरखपुर विश्वविद्यालय में प्रोफेसर रहे हैं. उनका बेटा तुषार भी इंजीनियर है.

शरीर पर थे चोट के गंभीर निशान
आईजी पीसी मीणा ने बताया कि मृतक दंपति के गर्दन और सिर पर चोट के गंभीर निशान हैं. घर से कुछ दस्तावेज और सामान गायब हैं. इस हत्याकांड में किसी करीबी के शामिल होने से इनकार नहीं किया जा सकता. पुलिस इस मामले की जांच कर रही है.

Advertisement
Advertisement