बारात तय वक्त पर पहुंच चुकी थी. बारातियों का स्वागत जोर-शोर से हो रहा था. बस अब बाकी की थोड़ी-बहुत रस्म बची थी. फिर दुल्हन हमेशा-हमेशा के लिए दूल्हा की हो जाती. मगर ऐसा हो पाता ऐन उसी वक्त एक और दुल्हन बारात में पहुंच जाती है. फिर क्या था पूरा सीन ही बदल जाता है. फिर जब शहनाई का शोर थमता है तब पता चलता है कि किस्सा दूल्हा 420 का है.
दरअसल, ये किस्सा हैं लखनऊ के हज़रतगंज इलाके में मौजूद एक आलीशान होटल की, जहां एक शादी से पहले ही एक लड़की की सरप्राइज़ एंट्री ने सबको सन्नाटे में डाल दिया. अब लखनऊ से क़रीब साढ़े तीन सौ किलोमीटर दूर पश्चिमी उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद में लिए चलते हैं. जहां कमोबेश एक जैसी तस्वीर है. यहां भी शादी की तमाम तैयारियां पूरी हो चुकी है. नाते-रिश्तेदार और तमाम मेहमान बधाइयां देने आ पहुंचे हैं. बल्कि यहां तो सजे-धजे दूल्हे राजा बारातियों के साथ अपने होनेवाले ससुराल में पहले ही मौजूद हैं. लेकिन इसी बीच यहां भी एक लड़की की मौजूदगी से खलबली मच जाती है. बवाल हो जाता है. सवाल यहां भी वही है. आखिर ये लड़की चाहती क्या है?
दोनों ही जगहों पर हो रही इन शादियों में दो लड़कियां बिन बुलाई मेहमान की तरह हाज़िर हैं. और दोनों ही किसी और लड़की की ज़िंदगी बचा ले जाना चाहती हैं. लेकिन आख़िर ये माजरा क्या है? ये लड़कियां कौन हैं? ये किसकी ज़िंदगी बचाने की बात कह रही हैं. और इन लड़कियों की इस कोशिश का आख़िरी अंजाम क्या होता है?
तो आइए, आपको एक बार फिर लखनऊ के हज़रतगंज लिए चलते हैं. जहां होटल के गेट पर अभी भी हंगामा चल रहा है. दरअसल, लखनऊ के पॉश इलाके यानी गोमतीनगर के एक कारोबारी ने यहां अपने बेटे की शादी तय की है. बारात हज़रतगंज के इस होटल में आई है. लेकिन इससे पहले कि शादी हो पाती, इस लड़की ने दूल्हे पर ही अपना दावा ठोक दिया है. लड़की का कहना है कि उसकी अभिषेक त्रिपाठी नाम के इस लड़के के साथ पिछले 25 मई को एक मंदिर में शादी हो चुकी है. लेकिन लड़का उसे गच्चा देकर यहां दूसरी शादी करने के फिराक में है. और वो किसी भी क़ीमत पर ऐसा नहीं होने देगी.
अब लड़की खुद अंदर पहुंच कर दूल्हे से दो-दो हाथ करना चाहती है, लेकिन घराती-बाराती और होटलवाले आड़े आ जाते हैं. अब लड़की फ़ोन कर फ़ौरन पुलिस को भी मौके पर बुलाती है. पुलिस सुलह सफ़ाई के साथ-साथ मामले को सझमने के लिए अंदर जाना चाहती है. लेकिन लड़की के साथ-साथ होटल के सुरक्षाकर्मी पुलिसवालों को भी धक्के मार कर होटल से बाहर कर देते हैं.
और ऐसा तब है, जब लड़की पहले ही अपनी शिकायत पुलिस को दे चुकी है. एफआईआर लिखवा चुकी है. लेकिन लड़की का इल्ज़ाम है कि चूंकि पुलिस ने उसका साथ नहीं दे रही है. इसलिए उसे सीधी कार्रवाई पर उतरना पड़ा है. जबकि मौके पर आ पहुंची दारोगा अलग ही कहानी बयान करती हैं.
पुलिस ने लड़की की शिकायत पर क्या कार्रवाई की, इसका तो पता नहीं. लेकिन महिला थाना प्रभारी कनकलता दुबे की बातों से इतना ज़रूर लगता है कि उन्होंने शिकायत के लिए पहुंची इस लड़की को डराने की कोशिश ज़रूर की थी. लिहाज़ा, मामला यहां तक आ पहुंचा और फिर आख़िरकार वही हुआ. जिसका डर था. पुलिस की इसी काहिली का फायदा उठा कर दूल्हा मौके से फ़रार हो गया.
कहानी मुरादाबाद की
ये कहानी है मुरादाबाद के सिविल लाइंस की. यहां गुड़गांव से बारात आई थी. दूल्हा इंजीनियर था. इलाके में अच्छी-खासी शोहरत थी, तो लड़कीवालों ने भी रिश्ता पक्का करने में कोई देर नहीं की. लेकिन इससे पहले कि इस रिश्ते को नाम मिलता, शादी होती. दूल्हे के साथ-साथ उसकी पत्नी भी अपनी शादी का सुबूत लेकर यहां हाज़िर हो गई. और तो और उसकी गोद में दो साल का एक बच्चा भी था और ये लड़की दूल्हे को इस बच्चे का बाप बता रही थी. वो भी तमाम सुबूतों के साथ.
अब वही लोग जो इतनी देर तक दूल्हे राजा और बारातियों के स्वागत में बिछे जा रहे थे. तरह-तरह के पकवान पेश कर रहे थे. मौका भांप कर असलियत पर आ गए. उन्होंने फौरन दूल्हे समेत तमाम रिश्तेदारों के घर में बिठाया और बारातियों को बंधक बना लिया. चूंकि इल्ज़ाम बेहद संगीन था. दूध का दूध और पानी का पानी करने के लिए उस लड़की की सुनवाई ज़रूरी थी. जो गोद में अपने अपने दो साल के बच्चे को लिए उसी गुड़गांव से यहां तक आ पहुंची थी. जहां से बारात आई थी, तो उसने जो कुछ कहा, वो सन्न करने वाला था.
इस लड़की का कहना था कि साहिल नाम के दूल्हे के साथ ना सिर्फ़ उसकी शादी को तीन साल हो चुके हैं. बल्कि उन्हें एक दो साल का बेटा भी है. ये और बात है कि साहिल काफ़ी दिनों से उससे पीछा छुड़ाने की कोशिश में है. लिहाज़ा, वो अपनी लड़ाई लेकर क़ानून के दरवाज़े पर दस्तक दे चुकी है और अदालत के आदेश पर कराए गए डीएनए टेस्ट से भी ये साबित हो चुका है कि उसकी गोद में मौजूद इस मासूम का पिता कोई और नहीं बल्कि वही साहिल है, जो खुद को कुंवारा बताकर दोबारा निकाह करने के फिराक में है. लेकिन हद तो ये है कि सबकुछ सामने होने के बाद भी ये शख्स अपनी पत्नी और बच्चे को पहचानने से ही इनकार कर रहा है.
लेकिन जब सुबूत सामने हो, तो भला दूल्हे की कमज़ोर दलील कोई क्यों सुनता? लिहाज़ा, लड़की वालों ने उन्हें ना सिर्फ बंधक बना लिया, बल्कि दहेज में दिए गए तमाम सामान वापस करने तक उन्हें ना जाने की बात भी साफ कर दी.
अब एक लड़की को धोखा देकर दूसरे से शादी करने का ख्वाब देखने वाले दूल्हे राजा और उनके घरवालों को मुंह की खानी पड़ी और बैरंग लौटना पड़ा.