प्रवर्तन निदेशालय ने गुजरात के चर्चित व्यापारी पारसमल लोढा पर शिकंजा कस दिया है. चेन्नई के बालू माफिया शेखर रेड्डी और दिल्ली के वकील रोहित टंडन के पुराने नोट बदलने के आरोपी पारसमल से पूछताछ के बाद ईडी की टीम ने उसके ठिकानों पर छापेमारी की है. इस दौरान उसके दफ्तरों से कई अहम दस्तावेज भी जब्त किए गए हैं.
गिरफ्तारी के बाद से ही ईडी की टीम लगातार पारसमल लोढ़ा से पूछताछ कर रही है. इस दौरान ईडी ने पारसमल लोढा से मिले कुछ दस्तावेजों और उसके लैबटॉप से भी अहम सुराग जुटाए थे. जिनके आधार पर मंगलवार को लोढा के कई ठिकानों पर छापेमारी की कार्रवाई की गई.
लोढ़ा पर इल्जाम है कि उसने रेड्डी और रोहित टंडन के लिए 25 करोड़ रुपये के पुराने नोटों को दो हजार के नए नोटों में बदला था. ईडी की टीम ने पारसमल के अलावा रोहित टंडन का मोबाइल और लैपटाप भी जब्त किया था. जिसके आधार पर कुछ अन्य लोगों की पहचान भी की गई है.
माना जा रहा है कि ईडी जल्द ही कई और लोगों के खिलाफ कार्रवाई को अंजाम दे सकता है. इनमें कई बड़े लोगों के नाम भी शामिल हैं. जिनका खुलासा अभी तक की जांच में हुआ है.
गौरतलब है कि पारसमल लोढा को एक सप्ताह पहले मुंबई एयरपोर्ट से उस वक्त गिरफ्तार किया गया था, जब वह विदेशी भागने की फिराक में था. ईडी की टीम ने गुरुवार को उसे दिल्ली की साकेत कोर्ट में पेश कर पूछताछ के लिए रिमांड मांगा था.
पारसमल लोढा ने पूछताछ के दौरान बताया कि उसने अब तक कुल 11 करोड़ रूपये के पुराने नोटों को नए नोटों मे बदला है. नई करेंसी पारसमल को दूसरे लोगों से मिलती थी, जो बैंक और हवाला कारोबार में शामिल हैं. पूछताछ में ईडी को पता चला कि पारसमल पुरानी करेंसी को 30 प्रतिशत कमीशन पर बदलता था. उसके संबंध विदेशी हवाला कारोबारियों से भी हैं. हाल ही वो पुरानी करेंसी की बड़ी खेप को बदलवाने के लिये दुबई जाने वाला था.
ईडी को पता चला कि पारसमल गिरफ़्तारी से पहले मलेशिया जाने की फ़िराक़ मे था. जहां उसे पुरानी करेंसी बदलने के दो काम मिले थे, उसी के लिये वह जा रहा था. लोढ़ा ने दिल्ली और साउथ के कुछ नेताओं के पैसे भी बदले हैं.
पारसमल लोढ़ा का सम्पर्क अंडरवर्ल्ड के सबसे बड़े डॉन दाऊद के गुर्गों से भी रहा है. पता चला है कि कई वर्षों पहले उसने पियरलेस नाम की कम्पनी को ज़बरन ख़रीदने के लिये दाऊद के गैंग की मदद ली थी.