दिल्ली में अज्ञात बदमाशों ने एक बुजुर्ग महिला को बेरहमी के साथ मौत के घाट उतार दिया. वारदात के वक्त महिला घर में अकेली थी. लेकिन उनका नौकर अपने कमरे में मौजूद था. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.
हत्या की यह सनसनीखेज वारदात दिल्ली के कालकाजी इलाके की है. जहां इ ब्लाक में 70 साल की बुजुर्ग महिला हरमीत कौर अपने बेटे, बहु और पोते के साथ रहती थी. सोमवार को हरमीत कौर के बच्चे कहीं बाहर गए हुए थे. शाम को करीब चार बजे जब वो घर लौटे तो हरमीत कौर का कमरा अंदर से बंद था.
महिला के बेटे ने जब कमरे का दरवाजा खोला तो कमरे का सारा सामान बिखरा पड़ा था. और महिला मृत अवस्था में फर्श पर पड़ी थी. उसके मुंह से खून निकल रहा था. कमरे का मंजर देखकर हरमीत का बेटा दंग रह गया. जबकि उस वक्त घर नौकर अपने कमरे में मौजूद था.
इस संबंध में बेटे ने तुरंत पुलिस को सूचना दी. खबर लगते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई. और हरमीत की लाश को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. मौका-ए-वारदात का मंजर देखकर पुलिस को लूट की आशंका थी लेकिन छानबीन के दौरान अभी तक इस तरह की कोई बात सामने नहीं आई है.
पुलिस इस बात की जांच कर रही है कि 70 साल की हरमीत कौर की हत्या किसने की. घर का एक पुराना नौकर भी पुलिस के रडार पर है. पुलिस को अभी घर से किसी कीमती सामान के गायब होने की जानकारी नहीं है. लेकिन पुलिस लूट की आशंका से इनकार भी नहीं कर रही है.
साउथ ईस्ट जिले के एडिश्नल डीसीपी हर्षवर्धन ने बताया कि आसपास के घरों में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज देखने पर पुलिस को कुछ संदिग्ध दिखाई दिए हैं. इसके अलावा घर के मौजूदा और एक पुराने नौकर भी पुलिस के रडार पर हैं. अभी तक मर्डर के मोटिव का पता नहीं चला है.
पुलिस ने इस संबंध में हत्या का मामला दर्ज कर लिया है. मामले की छानबीन की जा रही है. मृतक महिला के परिवार वाले इस वारदात से सहमे हुए हैं.