मीट कारोबारी मोईन कुरैशी के भारत लौट आने के बाद मंगलवार को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने उनसे लंबी पूछताछ की. पूछताछ के लिए मोईन को ईडी मुख्यालय में तलब किया गया था. इस दौरान उनसे कई सवाल किए गए.
चर्चित मीट कारोबारी मोईन कुरैशी के स्वदेश लौटते ही प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने उन्हें पूछताछ के लिए तलब कर लिया. मंगलवार को ईडी मुख्यालय में उनसे देर तक पूछताछ की गई. इस दौरान हवाला कारोबार के बारे में भी उनसे सवाल पूछे गए.
मोईन पर कई बड़े नौकरशाहों को भी घूस देने का आरोप है. विदेश से लौटने के बाद ही मोईन कुरैशी ईडी मुख्यालय पहुंच गए थे. वह पिछले काफी समय से विदेश दौरे पर थे. प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के साथ-साथ आयकर विभाग कुरैशी के खिलाफ जांच कर रहा है.
ईडी के अलावा आयकर विभाग ने भी उन्हें कई बार नोटिस भेजा है. माना जा रहा है कि उनके कई परिजन भी जांच एजेंसियों के राडार पर हैं. विदेशों में मौजूद उनकी सम्पति की जांच भी की जा रही है. उन पर आरोप है कि उन्होंने विदेशों में बनाई गई अवैध सम्पति की जानकारी छुपाई है.
गौरतलब है कि दिल्ली हाईकोर्ट ने कुरैशी को जांच एजेंसी के सामने हाजिर होने का नोटिस भेजा था. इससे पहले बीती 15 अक्टूबर को मीट कारोबारी मोईन कुरैशी दिल्ली से दुबई के लिए रवाना हुए थे. कुरैशी के भारत छोड़ने की खबरों ने खुफिया एजेंसियों के माथे पर बल ला दिए थे.
दरअसल ईडी की माने तो मोईन कुरैशी एयरपोर्ट अथॉरिटीज को कोर्ट का पुराना आदेश दिखाकर दिल्ली एयरपोर्ट से दुबई रवाना हो गए थे. जिसके बाद इंटेलीजेंस ब्यूरो ने इस मामले की पड़ताल शुरु की थी. फिलहाल मोईन कुरैशी के भारत लौटने के बाद जांच एजेंसियों ने राहत की सांस ली है.