नाम - जकीउर्र रहमान लखवी
उपनाम - चाचू
जन्म - 1960
जन्मस्थान - ओकरा, पंजाब (पाकिस्तान)
राष्ट्रीयता - पाकिस्तान
उम्र - 56 साल
काम - आतंकवाद का बढ़ावा और दहशतगर्दी
संगठन - लश्कर-ए-तैयबा, अल-ए-हदीत
Must Read: ये है भारत के खिलाफ साजिश रचने वाला सबसे बड़ा आतंकी
आरोप-
26/11 मुंबई हमले का मास्टरमाइंड
भारत विरोधी गतिविधियों का संचालन
कश्मीर में आतंकवाद को बढावा देना
भारत के खिलाफ आतंकी साजिश रचना
काले कारनामे-
आतंकी जकीउर्र रहमान लखवी पर भारत के खिलाफ आतंकी गतिविधियों को अंजाम देने का आरोप है. लखवी आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा का एक अहम सदस्य है. भारत में कई बड़ी वारदातों को अंजाम देने वाले इस आतंकी के संगठन लश्कर-ए-तैयबा को संयुक्त राष्ट्र ने मई 2008 में प्रतिबंधित कर दिया था. पाकिस्तान सरकार ने कई बार दबाव में आने के बाद उसे 7 दिसंबर 2008 को पाक अधिकृत कश्मीर के मुजफ्फराबाद में लश्कर-ए-तैयबा के ट्रेनिंग कैंप से गिरफ्तार तो किया लेकिन भारत को सौंपने से इंकार कर दिया.
ज़रूर पढ़ें: कश्मीर को भारत से अलग करना चाहता है ये कुख्यात आतंकी
26 नवंबर 2008 को मुंबई में हुए आतंकी हमले के मास्टरमांइड लखवी ही था. हमले में पकड़े गए इकलौते जिंदा आतंकी अजमल कसाब समेत सभी आतंकियों को इसी ने ट्रेनिंग दी थी. इसके लिए लखवी ने कसाब के परिवार को डेढ़़ लाख रूपए दिए थे. 10 अप्रैल 2015 को इसे जेल से रिहा कर दिया गया. कहा जाता है कि लखवी की रिहाई के पीछे पाकिस्तानी सेना और खुफिया एजेंसी आईएसआई का हाथ था. दरअसल यह शख्स भारत का एक बड़ा दुश्मन है, जिसे भारत की खुफिया और सुरक्षा एजेंसियां कई वर्षों से तलाश कर रही हैं.