scorecardresearch
 

शीना मर्डर मिस्ट्री के बीच सुर्खियों में आया विलेन रणजीत का नाम

शीना मर्डर मिस्ट्री के बीच फिल्म अभिनेता और मशहूर विलेन रणजीत का नाम सुर्खियों में आ गया है. ऐसा आरोप लग रहा है कि रायगढ़ के पेन में स्थित उनके फार्म हाउस में छह हत्याओं को अंजाम दिया गया था. इस मर्डर मिस्ट्री को पुलिस आजतक नहीं सुलझा पाई है. हालांकि, ये फार्म हाउस रंजीत ने अब बेच दिया है. लेकिन शीना मर्डर केस की हो रही चर्चा के दौरान स्थानीय लोगों के जहन में ये घटना ताजा हो गई है.

Advertisement
X
शीना मर्डर मिस्ट्री के बीच फिल्म अभिनेता रणजीत का नाम सुर्खियों में आ गया है.
शीना मर्डर मिस्ट्री के बीच फिल्म अभिनेता रणजीत का नाम सुर्खियों में आ गया है.

शीना मर्डर मिस्ट्री के बीच फिल्म अभिनेता और मशहूर विलेन रणजीत का नाम सुर्खियों में आ गया है. ऐसा आरोप लग रहा है कि रायगढ़ के पेन में स्थित उनके फार्म हाउस में छह हत्याओं को अंजाम दिया गया था. इस मर्डर मिस्ट्री को पुलिस आजतक नहीं सुलझा पाई है. हालांकि, ये फार्म हाउस रंजीत ने अब बेच दिया है. लेकिन शीना केस की चर्चा के दौरान स्थानीय लोगों के जहन में ये घटना ताजा हो गई है.

स्थानीय लोगों के मुताबिक, 1986 और 1992 में रणजीत के इस फार्म हाउस में तीन-तीन लोगों की सनसनीखेज हत्या कर दी गई थी. इसमें मारे गए गागोदे  गांव के रहने वाले मोरु पाटिल की पहचान तो हो गई, लेकिन बाकी मृतकों की पहचान आजतक नहीं सकी है. पुलिस की जांच भी पूरी नहीं हो सकी है. इस मर्डर मिस्ट्री ने एक बार फिर रायगढ़ पुलिस पर सवाल खड़े कर दिए हैं.

फार्म में हाउस में 6 लोगों की हुई थी हत्या
रणजीत का ये फार्म हाउस पेन खोपोली रोड के गागोदे गांव पर बिल्कुल सड़क किनारे स्थित है. 1986 में यहां काम करने वाले तीन लोगों की हत्या हुई थी. इसके बाद 1992 में भी इस फार्म हाउस में काम करने वाले तीन और लोगों की चाकू से गोदकर हत्या कर दी गई थी. इस मामले में अभी तक किसी की भी गिरफ्तारी नहीं हुई है. न ही पुलिस इस मर्डर मिस्ट्री को सुलझा पाई है.

तत्कालीन सीएम ने दिया था जांच का भरोसा
समाज सेविका वैशाली पाटिल ने बताया कि इस मामले में उस वक्त तत्कालीन सीएम मनोहर जोशी ने जांच का भरोसा दिया था, लेकिन भरोसा आज तक वास्तविकता में बदल नहीं पाया. अब शीना की हत्या की गुत्थी सुलझने के बाद एक फिर बार गांव के लोग यह उम्मीद कर रहे है कि 1986 और 1992 में हुई हत्या के मामले में पुलिस तहकीकात करे और इसका खुलासा करे.

नए सिरे से जांच में लगी रायगढ़ पुलिस
पुलिस का कहना है कि उनके संज्ञान में यह मामला आया है. बरामद किए गए शव की जांच के साथ इस मामले की तहकीकात के आलाधिकारियों ने निर्देश दिए हैं. इसके लिए एक पुलिस अधिकारी को जिम्मेदारी भी दी गई है. पुलिस टीम इस मामले की जांच में लग गई है. बहुत जल्द इस केस को सुलझा लिया जाएगा. हालांकि, वैशाली का दावा है कि सीएम के आदेश के बाद भी एसपी ने इस केस को बंद कर दिया था.

Advertisement
Advertisement