अगर आप ये सोच रहे हैं कि श्रीशांत, चंदीला और अंकित चव्हान के साथ ही फिक्सिंग का जिन्न वापस बोतल में बंद हो जाएगा तो आप गलत सोच रहे हैं. खबर है कि कम से कम पांच और खिलाड़ी ऐसे हैं जो आईपीएल स्पॉट फिक्सिंग में शामिल थे. इनमें से चार हिंदुस्तानी खिलाड़ी हैं और उनमें से भी तीन टीम इंडिया के लिए भी खेल चुके हैं या खेल रहे हैं.
फिक्सिंग के सबसे बड़े फांस की अलग-अलग जांच कर रही दिल्ली और मुंबई पुलिस के सूत्रों की मानें तो इन तीन खिलाड़िय़ों और राजस्थान रॉयल्स के अलावा आईपीएल की तीन औऱ टीमों के कुल पांच खिलाड़ी फिक्सिंग के रडार पर हैं. इनमें से चार हिंदुस्तानी खिलाड़ी है और एक विदेशी खिलाड़ी है. पुलिस सूत्रो के मुताबिक इऩ पांचों खिलाड़ियों के नाम देश भर से पकड़े गए बुकियों और गिरफ्तार तीनों खिलाड़ियों से पूछताछ के दौरान सामने आए हैं.
पूछताछ के बाद शुरूआती जांच में पुलिस को इन पांचों खिलाड़ियों की भुमिका बेहद संदिग्ध नजर आ रही है. बकौल पुलिस इन पांचों खिलाड़ियों की बुकियों के साथ संबंध होने की उसके पास जानकारी हैं, पर पुलिस इनके खिलाफ कोई भी बड़े कदम उठाने से पहले पुख्ता सबूत जुटाना चाहती है. लिहाजा इन पांचों खिलाड़ियों के क़ॉल डिटेल्स और कुछ खास मैचों के वीडियो फुटेज की जांच चल रही है. पुलिस को शक है कि आईपीएल के दौरान ये भी स्पॉट फिक्सिंग में शामिल रहे हैं.
आजतक को मिली जानकारी के मुताबिक इन पांच खिलाड़ियों में से जो चार हिंदुस्तानी खिलाड़ी हैं उनमें एक तेज गेंदबाज और तीन बैट्समैन हैं. इनमें से एक खिलाड़ी को छोड़ दें तो बाकी तीनों खिलाड़ी अलग-अलग फॉर्मेट में टीम इंडिया के लिए खेल चुके हैं, जबकि चौथे को भविष्य की टीम इंडिया की मेंबर माना जा रहा है. पांचवां खिलाड़ी विदेशी है और आलराउंडर है.
पुलिस सूत्रों के मुताबिक आईपीएल के दौरान बल्लेबाजों ने भी स्पॉट फिक्सिंग की थी. सौदा शून्य पर आउट होने का था और इत्तेफाक से जिन तीन बैट्समैन के नाम फिक्सिंग के रडार पर वो तीनों ही आईपीएल के इस साजीन में एक या उससे ज्यादा बार शून्य पर आउट हुए हैं.