यूपी की राजधानी लखनऊ में बीजेपी के पूर्व विधायक योगी कौशलेंद्र नाथ पर सनसनीखेज आरोप लगा है. उन्हें उनके फ्लैट में एक महिला के साथ उसके पति ने आपत्तिजनक हालत में पकड़ा है. लखनऊ पुलिस इस मामले की जांच कर रही है.
जानकारी के मुताबिक, एक महिला अपने भाई के साथ नौकरी मांगने के लिए उनके घर गई थी. उसका भाई बाहर खड़ा था. महिला घर के अंदर थी. बहुत देर जब वह कमरे से बाहर नहीं आई तो उसका पति उसे खोजते हुए वहां आ गया.
महिला के पति के अनुसार उसका साला घर से बाहर खड़ा था, जबकि उसकी पत्नी अंदर थी. घर में दाखिल होने के बाद उसने देखा कि महिला योगी के साथ आपत्तिजनक हालात में है. उसके तुरंत बाद उसने फोन करके पुलिस को सूचित किया.
इमारत की छत पर मिली महिला
पुलिस के मुताबिक, एक शख्स ने फोन करके सूचना थी कि फैजाबाद रोड स्थित साईं अपार्टमेंट में पूर्व विधायक योगी कौशलेंद्र नाथ के फ्लैट में उसकी पत्नी उनके साथ आपत्तिजनक हालत है. पुलिस के पहुंचने पर महिला इमारत की उपर छत पर मिली.
पहले भी लग चुका है आरोप
बताते चलें कि पिछले साल भी योगी कौशलेंद्र नाथ पर एक अपनी नौकरानी को शराब पिलाकर रेप का आरोप लगाया था. नौकरानी ने आरोप लगाया था कि योगी ने उसे जबरन कमरे में बंद करके उसका यौन शोषण किया है. पुलिस ने दरवाजा तोड़कर उसे निकाला था.