scorecardresearch
 

एक्सपोर्ट बिजनेस की आड़ में सेक्स रैकेट चला रहा था पूर्व कर्नल

दिल्ली पुलिस ने एक हाई प्रोफाइल सेक्स रैकेट का पर्दाफाश किया है. जिसे एक आयात निर्यात कंपनी का अधिकारी और सेना का एक पूर्व कर्नल मिलकर संचालित कर रहे थे. पुलिस ने उस अधिकारी और पूर्व कर्नल को विदेशी युवतियों से देह व्यापार कराने के आरोप में हिरासत में ले लिया है. पुलिस के मुताबिक उनके ठिकानों से कई विदेशी युवतियां पकड़ी गई हैं.

Advertisement
X
पुलिस ने आरोपी के ठिकाने से विदेशी लड़कियां बरामद की हैं
पुलिस ने आरोपी के ठिकाने से विदेशी लड़कियां बरामद की हैं

Advertisement

दिल्ली पुलिस ने एक हाई प्रोफाइल सेक्स रैकेट का पर्दाफाश किया है. जिसे एक आयात निर्यात कंपनी का अधिकारी और सेना का एक पूर्व कर्नल मिलकर संचालित कर रहे थे. पुलिस ने उस अधिकारी और पूर्व कर्नल को विदेशी युवतियों से देह व्यापार कराने के आरोप में हिरासत में ले लिया है. पुलिस के मुताबिक उनके ठिकानों से कई विदेशी युवतियां पकड़ी गई हैं.

दरअसल इस सेक्स रैकेट का खुलासा बीती 2 जून को उस वक्त हुआ था, जब इन्कम टैक्स डिपार्टमेंट ने एक्सपोर्ट इंपोर्ट कंपनी से जुड़े एक वरिष्ठ अधिकारी पी.एन. सान्याल के साउद दिल्ली स्थित आवास पर छापा मारा था. जब आयकर अधिकारियों ने सफदरजंग एंक्लेव स्थित सान्याल के घर की तलाश ली तो वहां से पांच विदेशी लड़कियों के पासपोर्ट बरामद हुए थे.

बाद में जांच के दौरान पता चला कि उन सभी लड़कियों को आरोपी ने जबरन अपने पास रखा हुआ था. उसके बैंक खातों की जांच के बाद विभाग ने आशंका जताई कि वह आयात-निर्यात की आड़ में विदेशी लड़कियों का सेक्स रैकेट चल रहा है. आयकर विभाग ने सारी दस्तावेज और एक रिपोर्ट बनाकर दिल्ली पुलिस को सौंप दी.

Advertisement

इस सूचना और पर्याप्त सूबत के आधार पर पुलिस ने सान्याल को गिरफ्तार कर लिया. बताया जा रहा है कि सान्याल के यूपी में स्थित घरों पर छापे के दौरान भी विदेशी लड़कियां मिली हैं.

दिल्ली पुलिस को आरोपी से पूछताछ के दौरान पता चला कि विदेशी लड़कियों से वेश्यावृत्ति करवाने के धंधे में एक रिटायर्ड कर्नल भी उसका पार्टनर है. पुलिस ने पूर्व कर्नल को भी हिरासत में ले लिया. अब उससे पूछताछ की जा रही है.

आशंका है कि आरोपियों के लिंक सेना के अफसरों और कई हाई प्रोफाइल लोगों से हैं, जिन्हें विदेशी लड़कियां सप्लाई की जा रही थीं. पुलिस के मुताबिक आरोपियों से पूछताछ के बाद इस मामले में और भी नाम सामने आ सकते हैं.

Advertisement
Advertisement