हरियाणा के मेवात जिले के एक गांव में घर में घुसकर दंपत्ति की हत्या करने और दो लड़कियों के साथ गैंगरेप करने के आरोप में चार लोगों को गिरफ्तार किया गया है. इन पर घर में लूटपाट करने का भी आरोप है. घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी घायलों को रस्सी से बांधकर फरार हो गए थे. पुलिस इस मामले की जांच कर रही थी.
पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार किए गए राहुल, करमजीत, संदीप और अमरजीत की उम्र लगभग 24-25 वर्ष है. ये सभी पीड़ित परिवार के गांव के नजदीक के इलाके में ही रहते थे. इनमें से दो आरोपी एक गोदाम में काम करते हैं, जबकि दो किसान हैं. घटना से कई दिन पहले कुंडली-मानेसर-पलवल एक्सप्रेस वे पर चारों को मंडराते देखा गया था.
यह एक्सप्रेस वे लड़की के गांव के नजदीक है. इस मामले की जांच के लिए गठित विशेष जांच दल ने रविवार को आरोपियों को पकड़ लिया था. घटना के बाद पुलिस ने पीड़ितों द्वारा बताए गए ब्यौरे के आधार पर आरोपियों की तस्वीरें बनवाकर जारी कर दिया था. घटना वाले दिन हमलावरों ने घर मौजूद दंपत्ति की धारदार हथियारों से हत्या कर दी थी.
इसके बाद परिवार के बाकी छह सदस्यों को घायल कर दिया. उन्होंने लूटपाट भी की. घायलों में 18 और 22 वर्ष की दो लड़कियां हैं, जो दंपत्ति की संबंधी बताई जा रही हैं. पुलिस के मुताबिक आरोपियों ने उनके साथ गैंगरेप भी किया. घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी घायलों को रस्सी से बांधकर फरार हो गए थे. तभी से उनकी तलाश की जा रही थी.