पेरिस को आतंकी हमलों से दहलाने वाले चार चेहरों में से तीन तो अब इस दुनिया में नहीं रहे. लेकिन इस मॉड्यूल की इकलौती जिंदा बची महिला आतंकी अब भी फ्रांस की एलिट पुलिस फोर्स के लिए एक छलावा बनी है.
चार्ली एब्दो के 'गुनहगार' हुए ढेर
कहने का मतलब ये कि फ्रांस की पुलिस को अगर इस वक्त किसी इंसान की सबसे ज्यादा तलाश है, तो वो है एक 26 साल की लड़की, जिसका नाम हयात बोऊमेडिनी है. बोऊमेडिनी यानी वो खूबसूरत बला, जिसके सिर पर सुपर मार्केट के चार बेगुनाहों के कत्ल के साथ-साथ आतंकवादी हरकतों में शामिल होने का संगीन इल्जाम है और जो, सालों से पुलिस की रडार पर होने के बावजूद हर बार पुलिस को धोखा देने में कामयाब हो जाती है.
जानिए हयात बोऊमेडिनी के बारे में
जेहाद के नाम पर हथियार उठानेवाली हयात की एक दूसरी तस्वीर सामने आई है. टू पीस बिकनी में अपने ब्वॉयफ्रैंड और लिव इन पार्टनर एमेडी कॉलीबेली के साथ रहने वाली हयात, जो पेरिस में सबसे ताजा आतंकी हमलों की सबसे बड़ी और जिंदा गुनहगार है. बहुत से लोगों के लिए ये यकीन करना भी मुश्किल हो सकता है कि जिस जेहनी कट्टरपन की बदौलत ये लड़की बेगुनाहों की जान लेने से भी गुरेज नहीं करती, वहीं मौका मिलने पर ऐसी ऐशो-आराम की जिंदगी भी खुल कर जीती है. लेकिन कहते हैं तस्वीरें कभी झूठ नहीं बोलती.
फ्रांस पुलिस की मानें तो हयात बोऊमेडिनी अभी नहीं, बल्कि कई सालों से एमेडी कॉलीबेली के साथ रह रही थी और एमेडी की तरह उसका इतिहास भी दागदार रहा. 2010 में उसकी मुलाकात डकैती के इल्जाम में दस साल के लिए जेल गए एमेडी कॉलीबेली के साथ एक जेल के बाहर हुई थी और इसके बाद से ही दोनों की दोस्ती कुछ ऐसी हुई कि दोनों साथ रहने लगे. उधर, जेल में ही सुपर मार्केट के गुनहगार एमेडी की मुलाकात आतंकवादी हरकतों में शामिल रहे काउची बंधुओं में से एक शरीफ काउची के साथ हुई. यहां एमेडी काउची से प्रभावित हुआ और उसके बाद उसने अपना धर्म बदल लिया. फ्रांस पुलिस की मानें तो काउची बंधुओं ने ही एमेडी और उसकी गर्लफ्रैंड हयात की मुलाकात फ्रांस के मूरत नाम के कस्बे में रहनेवाले एक कट्टर धार्मिक नेता जामेल बेघाल से करवाई थी और इसके बाद बेघाल ने अपने घर पर चारों का ब्रेनवॉश किया.
हकीकत यही है कि इस वक्त फ्रांस पुलिस के लिए मोस्ट वान्टेड बनी हयात बौऊमेडिनी का नाम कोई पहली बार पुलिस के सामने नहीं आया है, बल्कि इससे पहले साल 2010 में भी एक बार फ्रांस पुलिस ने आतंकवादी हरकतों के सिलसिले में उससे पूछताछ की थी. लेकिन इससे पहले कि उसके खिलाफ कोई सख्त कार्रवाई होती, वो पुलिस को चकमा देकर आतंकवादी हरकतों में शामिल होती रही, और तो और उसने अपने ब्वॉयफ्रैंड के साथ मूरत में अपने आला कमान बेघाल के घर पर ही हथियार चलाने की ट्रेनिंग भी हासिल की.
उधर, हयात के ब्वॉयफ्रैंड एमेडी का ट्रैक रिकॉर्ड भी कोई अच्छा नहीं रहा. वो अपनी नौ बहनों का इकलौता भाई था. लेकिन घरवालों की मदद करने की बजाय वो शुरू से ही जुर्म की दुनिया में शामिल रहा. पहले उसने लूट और डकैती की कई वारदातों को अंजाम दिया और फिर धीरे-धीरे ड्रग डिलिंग भी करने लगा. इन गुनाहों में उसे सजा हुई और वो लंबे वक्त तक जेल में भी रहा. लेकिन जेल की सलाखें भी उसे सुधार नहीं सकी और बाहर निकल कर वो तथाकथित जिहादी हरकतों में शामिल हो गया. सुपर मार्केट में कहर बरपाने के बाद पुलिस ने एमेडी को तो उसके गुनाहों की सजा दे दी. लेकिन उसकी गर्लफ्रैंड और बिकनी से बुर्के तक का सफर तय करनेवाली एमेडी अब भी फ्रांस पुलिस के लिए एक पहेली बनी है.
वैसे पिछले तीन दिनों में फ्रांस के साथ-साथ पूरी दुनिया को दहलानेवाले इन चार चेहरों में से तीन तो अब ढेर हो चुके हैं, लेकिन हयात अब भी पुलिस के लिए एक सिरदर्द बनी हुई है. पुलिस की माने तो कॉलीबेली ने जब गुरुवार को दो पुलिसवालों को अपना निशाना बनाया था, तब हयात भी उसके साथ थी और उसके दूसरे दिन सुपरमार्केट में भी उसने बेगुनाहों की जान ली. लेकिन इससे पहले कि पुलिस उसे पकड़ती, वो चकमा देकर भागने में कामयाब हो गई और ऐसे में पुलिस को शक है कि वो अब अपने साथियों का बदला लेने के लिए अब कभी भी किसी भी हद तक जा सकती है. लिहाजा, फ्रांस की पुलिस ने उसके नाम मोस्ट वान्टेड समेत आर्म्ड एंड डेंजर्स के टैग के साथ नए सिरे से पोस्टर जारी कर दिए हैं.