scorecardresearch
 

जन्मदिन पर सहेली ले गई घर, विश्वासघात कर भाई से कराया रेप

एक मासूम किशोरी के साथ दिल दहला देने वाला वाकया हुआ. जन्मदिन पर सहेली उसे अपने घर ले गई और फिर वहां अपने भाई से रेप करा दिया. मासूम किशोरी जब घर लौटी तो उसकी पागलों जैसी हालत हो गई थी जिससे परिजनों के सामने इस घटना का खुलासा हुआ.

Advertisement
X
प्रतीकात्मक फोटो
प्रतीकात्मक फोटो
स्टोरी हाइलाइट्स
  • जन्मदिन पर घर बुलाकर ले गई सहेली
  • घात लगाकर बैठे भाई ने किया रेप

उत्तर प्रदेश के अंबेडकर नगर जिले की यह घटना हैरान कर देने वाली है. विश्वासघात में लिपटी एक ऐसी सहेली की कहानी भी है जिसने अपनी ही दोस्त को जिस्म के लिए पागल अपने ही भाई के सामने परोस दिया. 

Advertisement

इस घटना के बाद पीड़िता को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है और उसकी मानसिक स्थिति को देखते हुए लखनऊ रेफर कर दिया गया है. हालांकि बाद में डॉक्टरों के पैनल द्वारा उसका मेडिकल परीक्षण किया गया है. इस मामले में पुलिस ने एक युवती समेत 2 लोगों को गिरफ्तार किया है.

मामला अम्बेडकर नगर के जहांगीर गंज थाना क्षेत्र के एक गांव का है जहां एक नाबालिग बालिका को उसकी पड़ोस की रहने वाली उसी की एक सहेली जन्मदिन के लिये अपने साथ अपने घर ले जाती है. वहां पर उस नाबालिग के साथ पहले से घात लगाए बैठे उसके भाई ने उस मासूम की इज्जत को ही तार-तार कर डाला. विरोध करने पर पिटाई भी की.

इज्जत लुटने के बाद किसी तरह से नाबालिग बालिका अपने घर पहुंची तो वह इतनी खौफ जदा थी कि कुछ भी बताने में असमर्थ थी. मासूम का रो-रोकर बुरा हाल था. डर और दहशत के साये से अभी भी बालिका बाहर नहीं निकल पाई है.

Advertisement

फिलहाल परिजनों की शिकायत पर जहांगीर गंज पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपित लड़की एवं लड़के दोनों को गिरफ्तार कर लिया है. बालिका को  मेडिकल एवं इलाज के लिये जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां उसकी मानसिक स्थिति को देखते हुए डॉक्टरों ने लखनऊ रेफर कर दिया.

परिजनों का कहना है जब तक मेडिकल नहीं हो जाता है, तब तक हम लोग कहीं नहीं ले जाएंगे. बाद में एएसपी के हस्तक्षेप से मामला शांत हुआ और डॉक्टरों के एक पैनल द्वारा मेडिकल कराने पर परिजनों का आक्रोश शांत हुआ. पुलिस ने कहा किसी को भी बक्शा नहीं जाएगा. 

पीड़िता का भाई का कहना है कि हम लोग गरीब आदमी हैं हमारी बहन की सहेली हमारे घर पर आई थी और इसको लेकर गई. वहां ले जाकर इसके साथ बलात्कार हुआ. वहां से आई तब से चिल्लाने लगी और रोने लगी. उसके बाद यह एकदम से पगला गई. हम लोग गरीब आदमी है, हमको न्याय चाहिए. 

एएसपी अवनीश कुमार मिश्र का कहना है कि जहांगीरगंज थाना क्षेत्र के अंतर्गत एक लड़की के परिजनों ने रेप की शिकायत की थी इसमें दो अभियुक्तों एक महिला और एक पुरुष को नामजद कराया गया था. इन दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया है. युवती का मेडिकल परीक्षण कराया गया. इस मामले में कड़ी कार्रवाई की जाएगी.

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement