बहन के साथ हादसे की खबर सुनकर एक भाई जब हॉस्पिटल पहुंचा तो वहां उसकी बहन की न्यूड बॉडी पड़ी थी. परिवार का आरोप है कि 4 लोगों ने उसके साथ गैंगरेप किया जबकि पुलिस इसे मात्र हत्या का केस मान रही है और उन्हीं धाराओं में केस दर्ज किया है. यह शर्मनाक घटना राजस्थान के बांसवाड़ा जिले की है.
पीड़िता के भाई के ने बताया कि मेरे पास बहन की सहेली का फोन आया. तब मुझे पता चला और मैंने मेरे घर पर बताया. हम लोग हॉस्पिटल गए तो निर्वस्त्र हालत में मेरी बहन मिली. आरोपी वहां से निकल गए थे. बाद में हमने पुलिस को रिपोर्ट दी. अभी मेरी बहन का शव हॉस्पिटल में पड़ा है. हम न्याय चाहते हैं कि चारों आरोपियों को जेल हो.
वहीं पीड़िता के पिता का कहना है कि मेरी बेटी के साथ गैंगरेप हुआ है. उसका मेडिकल टीम के द्वारा पोस्टमॉर्टम किया जाए लेकिन सबसे पहले आरोपियों की गिरफ्तारी की जाए. आरोपी लोग समझौता करने को कह रहे हैं लेकिन मैं उन्हें जेल भेजना चाहता हूं. पीड़िता की मां ने कहा कि मेरी एक ही बेटी थी. उन लोगों ने जहर खिलाकर मार दिया है. मैं न्याय चाहती हूं और सभी चारों आरोपियों को जेल हो.
घाटोल विधायक हरेंद्र निनामा ने कहा कि यहां पर गैंगरेप की जो घटना बताई जा रही है वह गैंगरेप नहीं है. लड़की का उस लड़के से प्रेम प्रसंग चल रहा था. उसकी कहीं और सगाई करने की बात हुई तो लड़की जहर लेकर उस लड़के के घर चली गई. वहां उसने जहर खा लिया. उसके प्रेमी लड़के ने उसको हॉस्पिटल पहुंचाया जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई लेकिन लड़की के परिजन गैंगरेप का आरोप लगा रहे हैं, वह गलत है. हालांकि मेडिकल होने पर पूरा मामले का खुलासा हो जाएगा.
इस बारे में डीएसपी कमल किशोर ने बताया कि प्रथम दृष्टया यह प्रेम प्रसंग का मामला लग रहा है और पुलिस इसे संदिग्ध मान रही है. अभी पोस्टमॉर्टम नहीं हुआ है पीएम रिपोर्ट आने पर खुलासा होगा. पीड़िता की मां ने खमेरा थाने में लिखित रिपोर्ट दर्ज कराई तो पुलिस ने आईपीसी की धारा 366, 372, 302 में मुकदमा दर्ज किया गया है. यह जनजातीय क्षेत्र है और थाने में इस तरह से प्रकरण आते रहते हैं.
यह भी पढ़ें:
सवाई माधोपुर: बीजेपी-कांग्रेस महिला नेता मिलकर चला रही थीं सेक्स रैकेट, अरेस्ट
रेप की कोशिश के बाद नाबालिग को थमाए 50 रुपये, मासूम किशोरी ने किया सुसाइड