scorecardresearch
 

बिश्नोई गैंग से दुश्मनी, जिम मालिक का कत्ल और इंटरनेशनल कनेक्शन... दिल्ली में हुए Live शूटआउट की Inside Story

दिल्ली के बेहद पॉश इलाके ग्रेटर कैलाश में हुई कत्ल की एक वारदात ने राष्ट्रीय राजधानी में सनसनी फैला दी है. यहां मेन रोड के किनारे दो लोग आपस में बातें कर रहे थे. तभी एक शख्स पैदल ही उनके पास आता है और फिर वो जो कुछ करता है, वो किसी की सोच से भी परे है.

Advertisement
X
कत्ल की एक वारदात ने राष्ट्रीय राजधानी में सनसनी फैला दी है.
कत्ल की एक वारदात ने राष्ट्रीय राजधानी में सनसनी फैला दी है.

दिल्ली के बेहद पॉश इलाके ग्रेटर कैलाश में हुई कत्ल की एक वारदात ने राष्ट्रीय राजधानी में सनसनी फैला दी है. यहां मेन रोड के किनारे दो लोग आपस में बातें कर रहे थे. तभी एक शख्स पैदल ही उनके पास आता है और फिर वो जो कुछ करता है, वो किसी की सोच से भी परे है. वो अचानक अपनी कमर से पिस्टल निकाल कर वहां खड़े दो में से एक आदमी को निशाना बना कर ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर देता है. पिस्टल आग उगलने लगती है. जब तक गोलियों का शोर थमता है, एक बड़ी वारदात हो चुकी होती है.

Advertisement

इस वारदात से जुड़ी सीसीटीवी फुटेज में शूटआउट की तस्वीरों को देख कर एक बारगी यकीन करना भी मुश्किल होता है कि ये वाकई किसी वारदात की या फिर कत्ल की तस्वीर है. मतलब शूटआउट में कैद गैंगस्टर का बेखौफ अंदाज ऐसा है कि दिमाग इसकी सच्चाई को स्वीकार करने में ही कई कुछ वक्त लगा देता है. लेकिन जब तक दिमाग इस सिक्वेंस को प्रोसेस कर पाए, तब तक कत्ल हो चुका होता है. एक, दो, तीन, चार, पांच. गाड़ी से उतरकर गैंगस्टर एक के बाद एक अपने शिकार पर ताबड़तोड़ फायरिंग करता है.

छह से आठ गोलियां चलाता हैं और देखते ही देखते गोलियों का शिकार बन रहा शख्स कार की ओट में जमीन पर गिर कर ढेर हो जाता है. यह शख्स दिल्ली के सबसे पॉश इलाकों में से एक यानी ग्रेटर कैलाश पार्ट टू का रहने वाला था, जो कि बाहर खड़े हो कर अपने किसी दोस्त के साथ बातचीत कर रहा था. इसका नाम नादिर अहमद शाह है. गोली लगने के बाद उसके दोस्त और आस-पास के लोग उसे उठा कर अस्पताल ले कर जाते हैं, लेकिन तब तक उसकी जान जा चुकी होती है. डॉक्टर उसे ब्रॉट डेड यानी मुर्दा करार देते हैं.

Advertisement

दिल्ली की सड़कों पर और वो भी इतने पॉश इलाके में इतने बेखौफ तरीके से अंजाम दी गई ये वारदात बताती है कि बदमाश यहां कायदे-कानून को क्या समझते हैं. बहरहाल, इस शूटआउट की खबर मिलते ही दिल्ली पुलिस मौके पर पहुंचती है और मामले की जांच शुरू कर देती है, लेकिन जब तक पुलिस नादिर शाह के दुश्मनों और शूटआउट के पीछे छुपे किरदारों का पता लगा पाती, एक पोस्ट सोशल मीडिया पर तैरती नजर आती है. इस बार भी पोस्ट गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के खासमखास रोहित गोदारा ने किया होता है.

crime

गैंगस्टर रोहित गोदारा फेसबुक पर लिखता है कि उसके इशारे पर ही इस हत्याकांड को अंजाम दिया गया है. क्योंकि नादिर शाह उसके गैंग के काम में अड़चन पैदा कर रहा था. दिल्ली पुलिस की शुरुआती तफ्तीश और ये पोस्ट ये इशारा करती है कि इस वारदात के पीछे लॉरेंस बिश्नोई गैंग का ही हाथ है. लेकिन अब सवाल ये है कि आखिर ये नादिर शाह कौन है? उसका ट्रैक रिकॉर्ड क्या है? आख़िर लॉरेंस बिश्नोई गैंग से उसकी ऐसी क्या दुश्मनी है?

बता दें कि नादिर शाह खुद भी क्रिमिनल बैकग्राउंड का रहा है. 35 साल के शाह पर डकैती समेत अलग-अलग जुर्म के चार मामले दर्ज थे. वो रोहित चौधरी गैंग से जुड़ा बताया जाता है. चूंकि रोहित चौधरी गैंग की लॉरेंस बिश्नोई गैंग से दुश्मनी है, नादिर शाह बिश्नोई गैंग के निशाने पर रहा है. जैसा कि गोदारा की पोस्ट से साफ है कि शाह बिश्नोई गैंग के काम में अड़ंगा भी डालता रहा है. पुलिस सूत्रों की मानें तो नादिर शाह इन दिनों दुबई में ही रहता है, लेकिन अपने काम काज के सिलसिले में बीच-बीच में भारत आता है.

Advertisement

अभी कुछ रोज़ पहले वो कोर्ट की डेट के सिलसिले में भारत आया था. लेकिन इससे पहले कि फिर से दुबई के लिए उड़ान भरता, उसके दुश्मनों ने अपना काम कर दिया. हालांकि इस मामले में पुलिस की तफ्तीश अभी किसी अंजाम तक नहीं पहुंची है और उसने अपने सारे ऑप्शंस खोल रखे हैं. कहने का मतलब ये है कि ये वाकई लॉरेंस गैंग का हाथ है या फिर किसी लोकल गैंगस्टर का, पुलिस अभी इसका पता लगा रही है. लेकिन अगर लॉरेंस बिश्नोई गैंग और रोहित गोदारा की पोस्ट की बात करें, तो ये दस दिनों में दूसरा मामला है.

crime

इस गैंग ने दस दिन पहले कनाडा में हुए शूटआउट की भी जिम्मेदारी ली थी. इसी महीने की पहली तारीख को मशहूर पंजाबी सिंगर अमृतपाल सिंह ढिल्लों के घर पर कनाडा में फायरिंग हुई थी. तब शूटर्स ने खुद ही बॉली वॉर्न कैमरे की मदद से शूटआउट की इस वारदात को रिकॉर्ड किया था. इसमें दिख रहा था कि शूटर्स ने कैसे महज 14 सेकंड में ढिल्लों के घर पर चौदह गोलियां चलाई थीं. इस वारदात के बाद भी गोदारा ने ही शूटआउट की जिम्मेदारी लेते हुए कहा था कि उन्होंने एपी ढिल्लों के घर पर फायरिंग कराई है.

एपी ढिल्लों सलमान खान से अपनी नजदीकी बढ़ाने की कोशिश कर रहा था. असल में बिश्नोई गैंग फिल्म स्टार सलमान ख़ान को अपना दुश्मन मानता है और उनके घर पर भी फायरिंग कर चुका है. ऐसे में अब सलमान के नजदीक आने वाले लोगों को भी वो डराने-धमकाने के लिए ऐसे हथकंडों पर उतर आया है. नादिर शाह के क़त्ल की जिम्मेदारी लेने वाले लॉरेंस के खास आदमी रोहित गोदारा गोदारा पर 35 से ज्यादा जुर्म के मामले हैं. ये केसेज़ उसके खिलाफ दिल्ली, राजस्थान, हरियाणा, पंजाब और चंडीगढ़ में है.

Advertisement

साल 2022 में जब पंजाब में सिंगर सिद्धू मूसेवाला का कत्ल हुआ था, तब भी रोहित गोदारा का नाम सामने आया था. लेकिन इसके बाद वो विदेश भागने में कामयाब रहा. फिर पिछले साल यानी 5 सितंबर 2023 को रोहित गोदारा का नाम सुर्खियों में आया, जब उसने जयपुर में हुए सुखदेव सिंह गोगामेड़ी मर्डर केस की जिम्मेदारी ली. अब भी वो एक के बाद एक लगातार ऐसे ही वारदातों को जिम्मेदारी लेता जा रहा है. 

Live TV

Advertisement
Advertisement