दिल्ली की तिहाड़ जेल में बंद हरियाणा का कुख्यात गैंगस्टर संदीप उर्फ काला जठेड़ी अपनी गर्लफ्रेंड अनुराधा चौधरी उर्फ मैडम मिंज के साथ शादी करने जा रहा है. इसके लिए काला जठेड़ी ने अदालत से पैरोल मांगी थी, जोकि मंजूर हो गई है. जिसके बाद काला जठेड़ी, अनुराधा चौधरी के साथ 12 मार्च को शादी करेगा. इस बात की चर्चा है कि आखिर कौन महिला काला जठेड़ी के साथ परिवार बसाने जा रही है.
पहले बिजनेस और फिर जरायम की दुनिया में कदम रखने वाली अनुराधा चौधरी ने कॉलेज के दिनों में ही परिवार वालों की मर्जी के खिलाफ जाकर अपने प्रेमी दीपक मिंज के साथ शादी की थी. हालांकि ये शादी ज्यादा नहीं चली क्योंकि अनुराधा का संपर्क राजस्थान के कुख्यात गैंगस्टर आनंद पाल सिंह से हो गया था. कहा जाता है कि इसी दौरान गैंग में मैडम मिंज के नाम से पहचान बनाने वाली अनुराधा, आनंद पाल के साथ रिलेशनशिप में रहने लगी, जिसके बाद दीपक मिंज ने अनुराधा को अलग कर दिया.
गैंगस्टर आनंद पाल से जुड़े अनुराधा चौधरी के तार
साल 2017 में आनंद पाल का राजस्थान पुलिस ने एनकाउंटर कर दिया. कहा जाता है कि उसके बाद मैडम मिंज ही आनंद गैंग चलाती थी. हालांकि बाद में अनुराधा चौधरी, काला जठेड़ी के साथ काम करने लगी थी. अपराध की दुनिया में एक्टिव होने की वजह से अनुराधा के खिलाफ भी राजस्थान पुलिस ने हिस्ट्रीशीट खोल दी थी. लेडी डॉन के खिलाफ एक के बाद एक कई मुकदमे दर्ज हुए. वे कई बार जेल भी गई और कई बार पुलिस को गच्चा देते हुए महीनों तक फरार भी रही. अनुराधा का नाम पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड में भी सामने आया था. उसके अलावा दिसंबर, 2022 में राजस्थान के गैंगस्टर राजू ठेहट हत्याकांड के बाद भी लेडी डॉन से पूछताछ हुई थी.
हालांकि साल 2023 में अनुराधा ने एक इंटरव्यू में साफ कर दिया था कि अब उसका क्राइम से कोई लेना देना नहीं है, अब वो सिर्फ एक हाउस वाइफ है और संदीप उर्फ काला जठेड़ी का घर संभाल रही है. अनुराधा अब नॉर्मल जिंदगी जीना चाहती है और जी भी रही है.
12 मार्च की शादी, 13 को गृह प्रवेश
काला जठेड़ी ने पुलिस पूछताछ में पहले ही बताया था कि वो अनुराधा चौधरी से शादी कर चुका है, लेकिन अब दोनों परिवार वालों के सामने शादी करने जा रहे हैं. अदालत की ओर से शादी के लिए पेरोल मिलने के बाद घरवालों ने शादी के कार्ड भी छपवा लिए हैं. दोनों की शादी 12 मार्च को दिल्ली के द्वारका में स्थित संतोष गार्डन नाम के मैरिज होम में होगी. कोर्ट ने शादी के लिए काला जठेड़ी को सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे तक शादी का समय दिया है.
उसके बाद 13 मार्च को हरियाणा के सोनीपत में गृह प्रवेश होगा. इसके लिए अदालत की ओर से सुबह 10 बजे से दोपहर एक बजे तक का समय दिया गया है. कोर्ट के आदेश के मुताबिक, गैंगस्टर की शादी पर सेंट्रल एजेंसियों समेत 4 राज्यों की पुलिस भी नजर रखेगी.
जुलाई, 2021 में हुई थी काला जठेड़ी की गिरफ्तारी
काला जठेड़ी और उसकी गर्लफ्रेंड अनुराधा चौधरी को दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने जुलाई 2021 में यूपी के सहारनपुर से गिरफ्तार किया था. काला जठेड़ी पर 7 लाख का इनाम था. उस पर दिल्ली, हरियाणा, पंजाब और राजस्थान में कई मामले दर्ज हैं. फिलहाल, अनुराधा जेल से बाहर है और सोनीपत में संदीप उर्फ काला जठेड़ी के घरवालों के साथ रहती है.