scorecardresearch
 

गया रोडरेज केस: MLC मनोरमा देवी का घर सील, कभी भी हो सकती है गिरफ्तारी

गया में आदित्य हत्याकांड के सिलसिले में बुधवार की सुबह पुलिस और एक्साइज विभाग ने मिलकर एमएलसी मनोरमा देवी के घर पर छापा मारा. लेकिन वह फरार हो चुकी हैं. पुलिस ने तलाशी के बाद उनके घर को सील कर दिया.

Advertisement
X
एमएलसी मनोरमा देवी छापे से पहले ही फरार हो गईं
एमएलसी मनोरमा देवी छापे से पहले ही फरार हो गईं

Advertisement

बिहार की एमएलसी मनोरमा देवी पर गिरफ्तारी की तलवार लटक रही है. गया में आदित्य हत्याकांड के सिलसिले में बुधवार की सुबह पुलिस और एक्साइज विभाग ने मिलकर उनके घर पर छापा मारा. लेकिन मनोरमा देवी फरार हो चुकी हैं. पुलिस ने तलाशी के बाद उनके घर को सील कर दिया.

पहले बिहार के बाहुबली और रॉकी के पिता बिंदी यादव धरे गए. फिर हथियार प्रेमी कत्ल के आरोपी बेटे रॉकी को पुलिस ने दबोच लिया. अब रॉकी की एमएलएसी मां मनोरमा देवी की बारी है. पुलिस ने जब उनके घर पर दबिश दी तो वहां कोई नहीं मिला. मगर विदेशी शराब की कई महंगी बोतलें ज़रूर बरामद हुई.

MLC

सूबे के मुखिया नीतीश कुमार शराबबंदी को सख्ती से लागू करने पर आमादा हैं. लेकिन उन्ही की पार्टी के नेता के घर से विदेशी शराब बरामद हो गई. ऊपर से विधायक के बेटे पर सनसनीखेज हत्या का आरोप, लिहाजा इस परिवार पर पुलिस का शिकंजा कसता ही चला गया.

Advertisement

आदित्य की सनसनीखेज हत्या में रॉकी यादव की गिरफ्तारी के बाद और पुलिस की दबिश के दौरान कुछ ऐसे सच सामने आए कि रॉकी के पूरे परिवार पर शिकंजा कसता चला गया. छापे के बाद एमएलसी मनोरमा देवी का घर सील कर दिया गया है.

rocky

दरअसल पति और हत्यारोपी पुत्र की गिरफ्तारी के बाद अब मनोरमा देवी की बारी है. उन्हें गिरफ्तार करने की तैयारियां चल रही हैं. फिलहाल मनोरमा फरार हो गई हैं लेकिन पुलिस ने उन्हें तलाश रही है. माना जा रहा है कि उनका बच पाना लगभग नामुमकिन है.

इस हत्याकांड में दोषी बेटे को बचाने की कोशिशें नाकाम हो जाने और घर से अपराध के सबूत मिलने के बाद बाहुबली बिंदी यादव का सारा बाहुबल खत्म हो गया. अब तो यह नीतीश कुमार की नाक का सवाल भी बन गया है. जहां नई सरकार के साथ अपराध की नई फसल भी लहलहाने लगी है.

Rocky

गौरतलब है कि मंगलवार को बिहार के गया में हुए रोडरेज केस के आरोपी रॉकी यादव को अदालत ने 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेज दिया था. साथ ही रॉकी की एमएलसी मां मनोरमा देवी को भी जेडीयू पार्टी से सस्पेंड कर दिया गया है.

Advertisement
Advertisement