scorecardresearch
 

जर्मन महिला को बेचनी पड़ी शादी के तोहफे में मिली एके-47 राइफल, ये थी वजह

आतंकी संगठन IS में शामिल रही एक जर्मन महिला को पैसों की तंगी के चलते अपनी शादी के तोहफे में मिली 'एके 47' राइफल को बेचना पड़ा. जर्मन संघीय अभियोजकों का कहना है कि इस महिला को विदेशी आतंकी संगठन की गतिविधियों में हिस्सा लेने, हथियार नियंत्रण कानूनों को तोड़ने और युद्ध अपराध करने के तीन मामलों में दोषी ठहराया गया है.

Advertisement
X
(प्रतीकात्मक फोटो)
(प्रतीकात्मक फोटो)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • पैसों की कमी के चलते बेची राइफल
  • ISIS में शामिल रही जर्मन महिला
  • जर्मनी पहुंचते ही किया गिरफ्तार

जर्मन महिला को अपनी शादी में गिफ्ट के तौर पर मिली 'एके-47' राइफल पैसे की कमी के चलते बेचनी पड़ी. यह महिला आतंकवादी संगठन इस्लामिक स्टेट में शामिल हुई थी. जर्मन संघीय अभियोजकों ने गुरुवार को एक बयान में कहा कि जैनप जी को एक विदेशी आतंकवादी संगठन की गतिविधियों में हिस्सा लेने, हथियार नियंत्रण कानूनों को तोड़ने और युद्ध अपराध करने के तीन मामलों में दोषी ठहराया गया है. 

Advertisement

न्यूयॉर्क डेली न्यूज के मुताबिक जर्मन महिला पर सितंबर या अक्टूबर साल 2014 में सीरिया की यात्रा करने का आरोप है. वहां पर उसने किसी चेचन लड़ाके से शादी की थी. फिर पति की मौत के बाद महिला ने जर्मन आईएस सदस्य से दूसरी शादी की और रक्का के गढ़ चली गई. जहां उसने कई आतंकवादी गतिविधियों में हिस्सा लिया. 

महिला को राइफल चलाने की दी गई ट्रेनिंग 

जर्मन अभियोजकों का ऐसा कहना है कि महिला को 'एके-47' राइफल शादी के तोहफे के रूप में मिली थी. उसे राइफल चलाने की भी खास ट्रेनिंग दी गई. कई हफ्तों के बाद पैसे की कमी के कारण महिला को राइफल बेचनी पड़ी. यह राइफल उसने किसे और कितने डॉलर में बेची है अभी इसका खुलासा नहीं किया गया.   

जर्मनी पहुंचकर महिला को हिरासत में लिया 

Advertisement

जर्मन अभियोजकों का कहना है कि महिला के दूसरे पति की 2017 में मौत हो गई और जैनप को दो साल बाद कुर्द लड़ाकों ने गिरफ्तार कर लिया, लेकिन वो भागने में सफल रही. उसे फरवरी में तुर्की में हिरासत में लिया गया था और मई में जर्मनी लौटने पर उसे गिरफ्तार कर लिया गया था, जहां अब उस पर मुकदमा चल रहा है. जर्मन सुरक्षा एजेंसियों का कहना है कि महिला से कई अहम जानकारियां हासिल की जा रही हैं. 

Advertisement
Advertisement