उत्तर प्रदेश के थाना दौराला क्षेत्र में बीएसएसी की एक छात्रा की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई है. बताया जा रहा है कि वह एक अज्ञात युवक द्वारा कथित अश्लील एमएमएस भेजने और अश्लील कॉल किए जाने से परेशान थी.
पुलिस थाना दौराला के प्रभारी जनक सिंह पुंडीर ने शुक्रवार को बताया कि गुरुवार को पुलिस को 20 वर्षीय युवती की घर पर संदिग्ध मौत के बारे में सूचना मिली थी. सूचना पर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमाटर्म के लिए भिजवा दिया था. मृतका के परिवार वालों ने घटना को खुदकुशी बताते हुए एक अज्ञात युवक के खिलाफ तहरीर दी है. परिवार वालों का कहना है कि एक युवक पिछले कुछ दिनों से उनकी बेटी को मोबाइल फोन पर अश्लील एमएमएस भेजकर और कॉल करके लगातार परेशान कर रहा था जिससे वह डिप्रेशन में थी. उन्होंने बताया कि जब छात्रा ने जहरीला पदार्थ खा कर कथित तौर पर खुदकुशी की तब परिवार के लोग घर पर नहीं थे.
थाना दौराला प्रभारी के अनुसार शुरुआती जांच में यह मामला खुदकुशी का लग रहा है. लेकिन परिवार वालों द्वारा दी गई तहरीर पर पुलिस अज्ञात युवक का पता लगाने की कोशिश भी कर रही है जो छात्रा को मोबाइल फोन पर अश्लील एसएमएस भेजकर और कॉल करके परेशान कर रहा था. इसके लिए छात्रा की कॉल डिटेल से जानकारी हासिल की जा रही है.