गुड़गांव के डीएसडी कॉलेज के सामने से अगवा की गई छात्रा को पुलिस ने बरामद कर लिया है. छात्रा को अगवा करने वाले तीन आरोपियों को हिरासत में लेकर पुलिस पूछताछ कर रही है. पुलिस कमिश्नर ने बताया कि अगवा करने वाले लोग छात्रा को पहले से जानते थे. छात्रा को बरामद कर सुरक्षित उसके घर पहुंचा दिया गया है.
The culprits and the victim girl knew each other-Gurgaon Police Commissioner Navdeep Virk pic.twitter.com/4VaKmWUFJ3
— ANI (@ANI_news) December 28, 2015
जानकारी के मुताबिक, डीएसडी कॉलेज की छात्रा का सोमवार को दिन दहाड़े अपहरण कर लिया गया था. सुबह करीब 9 बजकर 43 मिनट पर एक स्विफ्ट कार में सवार चार युवकों ने उसको जबरन गाड़ी में डालकर कॉलेज से फरार हो गए. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने कार की तलाश शुरू कर दी थी.
गाड़ी में नहीं था नंबर प्लेट
प्रत्यक्षदर्शी छात्रों कहना है की सफेद रंग की कार में बैठे एक छात्र ने छात्रा को फोन करके अपने पास बुलाया. उसके बाद उसको जबरज गाड़ी में बैठा कर ले गए. आसपास खड़े छात्रों ने उस गाड़ी का पीछा भी किया, लेकिन आरोपी भागने में कामयाब रहे. गाड़ी पर कोई नंबर प्लेट नहीं था.