एक लड़की के साथ हवस के भूखे दरिंदों ने ऐसा शर्मनाक खेल खेला कि सुनने वालों का दिल भी दहल गया. एक लड़की को 6 माह तक बंधक बनाकर उसके साथ अलग अलग जगहों पर हर दिन दस लोगों ने बलात्कार किया. लड़की अब अस्पताल में जिंदगी और मौत के बीच झूल रही है.
शादी का झांसा
यह कहानी है पश्चिम बंगाल की रहने वाली 18 साल की लड़की देबुश्री (काल्पनिक नाम) की. जिसके साथ पहले प्यार का नाटक किया गया. और फिर उसे प्यार के हसीन ख्वाब दिखाए गए. जब उसको अपने प्यार पर यकीन होने लगा तो उसे शादी का झांसा देकर दिल्ली लाया गया.
देह व्यापार में धकेला
प्यार के जाल में फंसी देबुश्री को दिल्ली लाकर जिस्मफरोशी के धंधे में डाल दिया गया. विरोध करने पर उसे तरह तरह से यातनाएं दी गई. उसे ग्राहकों के साथ भेजा जाने लगा. देबु के मुताबिक उसे ग्राहकों के साथ श्रृषिकेश, हरिद्वार, मनाली, मैंगलोर समेत कई जगहों पर भेजा गया. जहां लोग आते थे और उसके साथ बलात्कार करते थे.
एक दिन में दस दस लोगों ने नोंचा जिस्म
देबुश्री को तस्करी कर लाने वाले लोग उसका ज्यादा से ज्यादा इस्तेमाल करते रहे. जिसकी वजह से पिछले 6 माह उसके लिए किसी जहन्नम से कम नहीं थे. पीड़ित देबुश्री के अनुसार उसे जहां भी रखा गया या ले जाया गया, उसके साथ हर दिन दस दस लोगों ने बलात्कार किया. वह विरोध करती थी तो उसे पीटा जाता था. यातनाएं दी जाती थी.
गंभीर बीमारियों से जूझ रही है पीडित
बुरी तरह से यौन उत्पीड़न का शिकार बनी देबुश्री किसी तरह से तस्करों के चंगुल से निकल आई. अब दिल्ली के गुरुतेग बहादुर अस्पताल में उसका इलाज चल रहा है. उसकी टांगों में संक्रमण को फैल गया है. उसके पूरे शरीर पर जख्म हैं. उसे कई अंदरूनी चोटें लगी हैं. डॉक्टर उसके शरीर में संक्रमण को फैलने से रोकने की कोशिश कर रहे हैं.