scorecardresearch
 

जिस शख्स के प्यार में पागल थी लड़की, साल भर बाद उसकी सच्चाई जान पैरों तले खिसक गई जमीन!

जिस व्‍यक्ति से आप शादी करने को लेकर पूरी तैयारी कर चुके हों, अचानक पता चले कि वह किलर है, मोस्‍टवांटेड है. यह सुनकर कोई भी बुरी तरह हिल सकता है. एक लड़की के साथ भी यही हुआ, उसने हाल ही में आपबीती बताई है. लड़की ने बताया कि वह अपने बॉयफ्रेंड के बारे में सुनकर सन्‍न रह गई थी.

Advertisement
X
स्‍टेला पेरिस करीब एक साल तक क्रिस्‍टोफर गेस्‍ट मोरे संग रिलेशनशिप में रहीं (Credit: Stella Paris)
स्‍टेला पेरिस करीब एक साल तक क्रिस्‍टोफर गेस्‍ट मोरे संग रिलेशनशिप में रहीं (Credit: Stella Paris)

जिस शख्‍स को लड़की प्‍यार कर बैठी, शादी करने के सपने संजोए, उसके बारे में पता चला कि वह एक किलर है. यह सुनकर लड़की सन्‍न रह गई थी. लड़की ने हाल में इस शख्‍स के संग अपनी रिलेशनशिप को लेकर खुलकर बात की.

Advertisement

स्‍टेला पेरिस (Stella Paris) करीब एक साल तक कातिल क्रिस्‍टोफर गेस्‍ट मोरे (Christopher Guest More) संग रिलेशनशिप में रहीं. स्‍टेला ने क्रिस्‍टोफर के साथ शादी करने की प्‍लानिंग भी कर ली थी.

पेशे से रेडियोग्राफर स्‍टेला को इस बात की बिल्‍कुल भी भनक नहीं लगी कि क्रिस्‍टोफर 'यूरोप का सबसे खतरनाक मोस्‍ट वांटेड व्‍यक्ति' है. क्रिस्‍टोफर कातिल कभी बीबीसी के लिए अंडरकवर टीवी रिसर्चर भी रह चुका था. 

स्‍टेला पेरिस

क्रिस्‍टोफर ने 2003 में 44 साल के ब्रायन वाटर्स को उसके बच्‍चों के सामने ही बेरहमी से मार डाला था. क्रिस्‍टोफर पर आरोप लगा कि उसने कथित तौर पर वाटर्स को टखनों से उल्टा लटकाया और उसे डंडों से पीटा. फिर चेशे (ब्रिटेन) में मौजूद एक खेत में जला दिया, यह सब शख्‍स के बच्‍चे असहाय होकर देख रहे थे.

वाटर्स के शरीर पर 100 से ज्‍यादा चोट के निशान मिले थे. विवाद की जड़ 18 लाख रुपए के ड्रग्‍स की उधारी थी. यह बात कोर्ट की सुनवाई में सामने आई. पुलिस ने कोर्ट में सुनवाई के दौरान इस खौफनाक मंजर से सम्‍बंधित फोटोज भी शेयर किए थे. 

Advertisement

फेक नाम बताकर 9 साल बाद मिला स्‍टेला से 
इस भयानक मर्डर को अंजाम देने के करीब 9 साल बाद मई 2012 में क्रिस्‍टोफर की पहली बार मुलाकात स्‍टेला से माल्‍टा में हुई. स्‍टेला यहां स्ट्रिपर के तौर पर काम कर रही थीं. क्रिस्‍टोफर ने स्‍टेला को अपना नाम एंड्रयू लैंब बताया. 

स्‍टेला ने क्रिस्‍टोफर के साथ डेटिंग को लेकर कई बातें शेयर कीं. स्‍टेला के मुताबिक, उन्‍हें यह बात समझने में पूरा एक साल लग गया कि वह एक हत्‍यारे के साथ अपनी जिंदगी बिता रही थीं. स्‍टेला ने कहा क्रिस्‍टोफर की पीछे की जिंदगी के बारे में उन्‍हें बिल्‍कुल भी जानकारी नहीं थी. जैसे ही उन्‍हें पता चला कि वह हत्‍यारा है, यह सुनकर व‍ह बुरी तरह हिल गई थीं. जिस तरह उसने हत्‍या की, इस बात से उनकी मेंटल हेल्‍थ पर भी असर पड़ा था. 

क्रिस्‍टोफर को साल 2019 में इंटरपोल ने गिरफ्तार किया था. 2020 में उसे ब्रिटेन प्रत्‍यर्पण कर लाया गया. इससे बाद उसे आजीवन जेल में रहने की सजा सुनाई गई थी. 

'कभी अहसास नहीं हुआ कि कातिल है' 
स्‍टेला ने कहा कई लोग यह कहेंगे कि आखिर उन्‍हें इस बात का कैसे एहसास नहीं हुआ कि वह कातिल के साथ रह रही हैं? स्‍टेला के मुताबिक वह बातचीत में बहुत अच्‍छा था. पेशे से एक बिजनेसमैन था. हमेशा ही हम दोनों सबसे अच्‍छे रेस्‍टोरेंट में खाना खाने जाते थे. 

Advertisement
इसी आलीशान हवेली में रहता था क्रिस्‍टोफर

माल्‍टा में गिरफ्तारी से पहले क्रिस्‍टोफर आलीशान हवेली में रह रहा था. स्‍टेला ने बताया कि वह उन्‍हें फोटो खींचने नहीं देता था, सोशल मीडिया के यूज और विदेश में हॉलिडे की बात करने को उसने बैन किया हुआ था. 2013 में कपल के बीच रिलेशनशिप खत्‍म हो गई और स्‍टेला ने लंदन आकर अपनी नई जिंदगी शुरू की.  

 

Advertisement
Advertisement