उत्तर प्रदेश के अमरोहा जिले में एक युवती का शव उसके पडोसी के घर में फांसी के फंदे पर झूलता हुआ मिला. इस घटना से पूरे इलाके में हड़कंप मच गया. मृतका के पिता ने पड़ोसियों पर ही बेटी की हत्या का आरोप लगाया है.
मामला अमरोहा जिले के सैदनगली थाना क्षेत्र का है. जहां तीमखेडी गांव में रहने वाले रूप सिंह की बेटी गीता किसी काम से खेत पर गई थी. लेकिन देर हो जाने के बावजूद वह वापस नहीं लौटी. इसके बाद परिजनों ने गीता को तालाश करना शुरू किया.
लड़की बाहर कहीं नहीं मिली. कुछ देर बाद जब परिजनों ने पडोस में रहने वाले छोटू नामक युवक के घर में तलाशी ली तो गीता की लाश वहीं फांसी के फंदे पर झूलती हुई मिली. पुलिस ने फौरन शव को कब्जे में ले लिया.
पुलिस ने शव को फांसी से उतार कर पोस्ट मार्टम के लिए भेज दिया है. गीता के पिता ने पडोसी छोटे और उसकी पत्नी के खिलाफ गीता की हत्या किये जाने का मामला दर्ज कराया है. पुलिस का कहना है कि पीड़ित के पिता ने पडोसी को ही अपनी बेटी के लिए जिम्मोदार ठहराया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.