scorecardresearch
 

गोवा मर्डर केस: थाने में 'कातिल' मां का पति से हुआ सामना, वेंकट ने बताई सूचना की सच्चाई

Goa Murder Case: देश को झकझोर देने वाले गोवा मर्डर केस में अपने ही बेटे की हत्या की आरोपी सूचना सेठ के पति वेंकट रमन ने पुलिस के सामने अपना विस्तृत बयान दर्ज कराया है. इस दौरान थाने में उन्होंने पत्नी के साथ अपने संबंधों, तलाक केस और बेटे के साथ रिश्तों पर खुलकर बातचीत की है. वारदात के वक्त वो इंडोनेशिया में थे.

Advertisement
X
गोवा में हुए चार साल के मासूम बच्चे के मर्डर की जांच पुलिस बहुत तत्परता से कर रही है.
गोवा में हुए चार साल के मासूम बच्चे के मर्डर की जांच पुलिस बहुत तत्परता से कर रही है.

गोवा में हुए चार साल के मासूम बच्चे के मर्डर की जांच पुलिस बहुत तत्परता से कर रही है. इस केस में हत्यारोपी माइंडफुल एआई लैब कंपनी की फाउंडर और सीईओ सूचना सेठ और उसके पति वेंकट रमन का थाने में आमना-सामना कराया गया. दोनों से एक-दूसरे के सामने बैठाकर पूछताछ की गई. मृतक के पिता वेंकट रमन ने पुलिस के सामने अपना विस्तृत बयान दर्ज कराया है. उन्होंने सूचना के साथ अपने संबंधों, तलाक और बेटे के साथ रिश्तों पर बातचीत की है. वो वारदात के वक्त इंडोनेशिया में थे.
  
वेंकट रमन के वकील अजहर ने बताया कि शनिवार को गोवा कलंगुट पुलिस स्टेशन में उनके मुवक्किल का विस्तृत बयान दर्ज किया गया है. इस दौरान हत्यारोपी मां सूचना सेठ से भी वेंकट रमन के सामने बिठाकर पूछताछ की गई है. इससे पहले भी वेंकट से पुलिस पूछताछ कर चुकी है, लेकिन अधिक जानकारी के लिए उन्हें थाने बुलाया गया था. इस दौरान उनसे सूचना सेठ के साथ हो रहे विवाद और तलाक केस के बारे में पूछताछ की गई, जिसके पूरा ब्यौरा उन्होंने गोवा पुलिस को उपलब्ध करा दिया है. 

Advertisement

गोवा पुलिस को वेंकट रमन ने बताया कि 6 जनवरी को सूचना सेठ ने उनको मैसेज किया था. उसने 7 जनवरी को बेटे से मिलने के लिए बुलाया था. वो अपने बेटे से मिलने के लिए पहुंचे भी थे, लेकिन सूचना उसे लेकर नहीं आई. उसने इस बारे में अपने वकील से राय मांगी, तो उन्होंने आरोपी मां को मैसेज करने के लिए कहा था. इसका भी जवाब जब नहीं मिला तो वकील ने उनसे ई-मेल करने के लिए कहा था, ताकि जरूरत पड़ने पर उसे कोर्ट में पेश किया जा सके. लेकिन ई-मेल का भी कोई जवाब नहीं मिला था. 

वेंकट रमन के मुताबिक, सूचना पिछले चार रविवार से अपने बेटे को पिता से मिलने नहीं दे रही थी. आरोप है कि पांचवें रविवार को मुलाकात से पहले ही उसने उसका कत्ल कर दिया. वेंकट के वकील ने कहा कि उनके मुवक्किल इस घटना की वजह से बुरी तरह से टूट गए हैं. उनका सब कुछ बर्बाद हो चुका है. इस सदमे से उबरने के लिए उनको वक्त दिया जाना चाहिए. उन्होंने मीडिया से भी अनुरोध भी किया कि ऐसी स्थिति में कोई भी उनसे परेशान करने वाले सवाल न करें. वो पुलिस जांच में पूरी मदद कर रहे हैं. 

Advertisement

यह भी पढ़ें: 'कातिल' CEO की हरकत से परेशान पुलिस, होटल में मिले कफ सिरप ने बदली मर्डर केस की थ्योरी

crime

पोस्टमार्टम रिपोर्ट में खुलासा, ऐसे हुआ था बच्चे का कत्ल

इसके साथ ही विधान से अपने बेटे की अंतिम विधि करना चाहते हैं. उनके मृतक बेटे का शव इस वक्त मोर्चरी में रखा गया है. इससे पहले पिता की सहमति के बाद शव का पोस्टमार्टम किया गया था. पोस्टमार्टम रिपोर्ट के मुताबिक बच्चे की मौत गला घोंटे जाने या फिर सांस रोके जाने की वजह से हुई है. बच्चे का कत्ल पोस्टमॉर्टम शुरू होने से लगभग 36 घंटे पहले किया गया था. उसके जिस्म पर कहीं भी किसी तरह के चोट का कोई भी निशान नहीं है. पोस्टमॉर्टम करने वाले डॉक्टर कुमार नायक का कहना है कि बच्चे के कत्ल के लिए तकिया, तौलिया या किसी तार का इस्तेमाल हो सकता है. सूचना गोवा में जिस कमरे में ठहरी हुई थी, वहां तलाशी के दौरान कफ सिरप की दो बोतल मिली थी. 

पुलिस की होशियारी ने सूचना की साजिश पर फेरा पानी 

अपने ही बच्चे के कत्ल जैसे सनसनीखेज मामले में सूचना सेठ पुलिस के सवालों का सामना कर रही है. पहले वो क्राइम सीन रिक्रिएशन के लिए होटल के उस कमरे तक जाने के लिए भी तैयार नहीं थी, लेकिन पुलिस ने उसको मजबूर किया. उसको होटल ले जाया गया. सवा घंटे तक उसी कमरे में सवाल किए गए. सवाल ये है कि आखिर इस शातिर महिला का पूरा प्लान फेल कैसे हुआ. इसका राज छुपा हुआ है. उसको शायद इस बात का अहसास नहीं था कि गोवा पुलिस ने वहां के होटलों के स्टाफ से लेकर टैक्सी ड्राइवर तक हर शख्स को अपना आंख नाक कान बना रखा है. पुलिस की यही होशियारी काम आ गई. होटल का स्टाफ सूचना सेठ की हर हरकत पर बारीक नजर रखे हुए था.

Advertisement

यह भी पढ़ें: होटल स्टाफ की सूझबूझ, कैब ड्राइवर की चालाकी...'कातिल' मां की गिरफ्तारी की Inside Story

crime

गोवा पुलिस ने सूचना का कराया साइक्लोजिकल टेस्ट

उनको जैसे ही शक हुआ कि इस महिला ने कुछ गलत किया है तो उसने पुलिस को खबर कर दी. उनकी मुस्तैदी की वजह से हत्यारोपी मां पुलिस की गिरफ्त में है. लेकिन 39 साल की महिला ने पुलिस की पूछताछ के दौरान अपने बेटे की हत्या से इनकार कर दिया है और अब भी कोशिश कर रही है कि उसके खिलाफ सबूत ना मिले. पुलिस का कहना है कि अभी तक यही लग रहा है कि आरोपी और उसका पति दोनों अलग हो चुके थे. पति से नफरत का बदला उसने बच्चे से लिया होगा. पुलिस सूचना का दिमाग पढना चाहती है. उसके बरताव के बारे में तफसील से जानना चाहती है. इसके लिए उसको पणजी के मनोचिकित्सा और ह्यूमन बिहेवियर सेंटर में साइक्लोजिकल टेस्ट कराया गया है. 

महिला आईपीएस कर रही है सूचना की काउंसलिंग

गोवा पुलिस की पूछताछ से ये साफ हो गया है कि सूचना काफी शातिर है. बच्चे के कत्ल के बाद वापस बेंगलुरु लौटते वक्त उसने हर वो तरीका अपनाया जो बताता है कि उसने खुद के बचाव का इंतजाम कर लिया था. उसे पता था कि रास्ते में उसे रोका जा सकता है. बैग की तलाशी ली जा सकती है. इसलिए उसने अपने ही बेटे की लाश बैग में छुपाने से पहले इस तरह पैक किया जिसे सुनकर हैरान रह जाएंगे. उसने सबसे उपर बच्चे के खिलौने, उसके बाद उसके कपडे, फिर उसकी लाश रखी थी. सबसे नीचे कवर पेपर रखे हुए थे. पुलिस सूत्रों का कहना है कि सूचना अब तक कोई जानकारी नहीं दे रही है. एक लेडी आईपीएस को भी उससे पूछताछ में लगाया गया है, जो उसकी काउंसलिंग कर रही हैं.

Live TV

Advertisement
Advertisement