scorecardresearch
 

पुलिस ने सुलझाई परफ्यूम एक्सपर्ट मोनिका की हत्या की गुत्थी

परफ्यूम स्पेशलिस्ट मोनिका घुरडे मर्डर केस में पुलिस ने एक आरोपी को बेंगलुरु से गिरफ्तार किया है. गोवा पुलिस को शहर के एक एटीएम से संदिग्ध आरोपी का सीसीटीवी फुटेज मिला था.

Advertisement
X
परफ्यूम स्पेशलिस्ट मोनिका घुरडे
परफ्यूम स्पेशलिस्ट मोनिका घुरडे

Advertisement

परफ्यूम स्पेशलिस्ट मोनिका घुरडे मर्डर केस में पुलिस ने एक आरोपी को बेंगलुरु से गिरफ्तार किया है. गोवा पुलिस को शहर के एक एटीएम से संदिग्ध आरोपी का सीसीटीवी फुटेज मिला था. मोनिका के एटीएम कार्ड से महाराष्ट्र और बेंगलुरु में भी पैसे निकाले गए. पुलिस गिरफ्त में आए आरोपी से पूछताछ कर रही है.

डीजीपी मुक्तेश चंदर ने बताया कि कर्नाटक पुलिस की मदद से शनिवार देर रात राजकुमार सिंह नाम के एक शख्स को पकड़ा गया. आरोपी पंजाब का रहने वाला है. पुलिस के मुताबिक, आरोपी को बेंगलुरु से उस समय गिरफ्तार किया गया, जब वह मोनिका के एटीएम कार्ड के जरिए स्थानीय एटीएम से पैसे निकाल रहा था.

पुलिस को आरोपी के पास से मोनिका का मोबाइल फोन और एटीएम कार्ड मिला है. डीआईजी ने बताया कि पुलिस लगातार मोनिका के बैंक अकाउंट के ट्रांजैक्शन पर नजर रख रही थी. आरोपी ने महाराष्ट्र में भी कई जगहों से मोनिका के अकाउंट से पैसे निकाले थे. फिलहाल आरोपी से पुलिस की पूछताछ जारी है.

Advertisement

पुलिस पूछताछ में आरोपी ने कई खुलासे किए. पुलिस के मुताबिक, मोनिका जिस सोसायटी में रहती थी, राजकुमार वहीं बतौर सिक्योरिटी गार्ड तैनात था. हाल ही में राजकुमार को मोनिका का छाता चोरी करने के आरोप में निकाल दिया गया था. डीजीपी ने कहा कि पहले दिन से ही पुलिस राजकुमार पर नजर रख रही थी.

डीजीपी ने आगे कहा कि पुलिस को शक है कि इस हत्याकांड में एक और शख्स का हाथ हो सकता है. पुलिस आरोपी राजकुमार से दूसरे शख्स के बारे में जानकारी जुटा रही है. गौरतलब है कि मोनिका घुरडे देश की जानी मानी परफ्यूम स्पेशलिस्ट थी. शुक्रवार सुबह वह गोवा के सनगोल्डा इलाके में मौजूद अपने फ्लैट में मृत पाई गईं थी.

उनकी लाश पूरी तरह से नग्न थी और उनके हाथ पैर बंधे हुए थे. पुलिस के मुताबिक 39 साल की मोनिका वारदात की रात अपने फ्लैट में अकेली थीं. शुरूआती जांच में पुलिस को आशंका थी कि डकैती के बाद मोनिका के साथ बलात्कार किया गया और उसके बाद उनकी हत्या कर दी गई.

Advertisement
Advertisement